.

सत्यपाल मलिक ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को राजभवन परिसर में राज्यपाल पद की शपथ ली। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरके मेनन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Oct 2017, 03:25:42 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को राजभवन परिसर में राज्यपाल पद की शपथ ली। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरके मेनन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य के मंत्रियों ने नये राज्यपाल मलिक को बधाई दी।

30 सितंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था। कोविंद राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राज्यपाल थे। उनके इस्तीफे के बाद से कोई पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं था।

कोविंद के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल बनाये गये थे। सत्यपाल मलिक अलीगढ़ से जनता दल के सांसद और बीजेपी उपाध्यक्ष रह चुके हैं।