.

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा किया पेश

पिछले करीब एक महीने से महागठबंधन में जारी लड़ाई के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jul 2017, 11:58:35 PM (IST)

highlights

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
  • इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा, मौजूदा माहौल में काम करना मुश्किल हो रहा था
  • पीएम मोदी ने नीतीश को दी बधाई, कहा-सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं

नई दिल्ली:

पिछले करीब एक महीने से महागठबंधन में जारी लड़ाई के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद वह राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलने राजभवन पहुंचे थे।

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है।'

जेडीयू बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेदाग छवि का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग कर रही थी।

और पढ़ें: जानें नीतीश ने क्यों तोड़ी लालू से दोस्ती, 6 प्वाइंट में समझें

हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया था कि कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। जिसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

लाइव अपडेट्स:-

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा किया पेश, बीजेपी नेता भी हैं साथ

नीतीश कुमार गुरुवार शाम 5 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, बीजेपी सरकार में होगी शामिल

बीजेपी विधायकों के साथ नीतीश कुमार के आवस पहुंचे सुशील मोदी

BJP पर्यवेक्षक के तौर पर जेपी नड्डा और डॉ अनिल जैन कल सुबह पटना जायेंगे

सुशील मोदी ने कहा, नित्यानंद राय और मैंने नीतीश को फोन किया था, बीजेपी ने समर्थन का फैसला किया है

Nityanand Rai Ji & I called Nitish Ji. BJP decides to support him, will support the govt formed under him. Will inform Guv also: Sushil Modi pic.twitter.com/my3eHF63dS

— ANI (@ANI_news) July 26, 2017

नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए बीजेपी देगी समर्थन

आरजेडी की बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद

पटना में लालू यादव के आवास पर आरजेडी की बैठक

कांग्रेस ने कहा, जनता ने बीजेपी-मोदी के खिलाफ महागठबंधन को वोट दिया था

नीतीश के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस, हमें दुख हुआ है, महागठबंधन को पांच साल के लिए जनता ने चुना था

नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बोले लालू यादव- आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस नया नेता चुने

लालू बोले, नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

लालू यादव ने कहा, नीतीश कुमार पर हत्या का केस है, उनपर संज्ञान भी हो चुका है

बीजेपी नेता सुशील कुमार ने कहा, हम मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं हैं

पटना में बीजेपी विधायकों की बैठक जारी, सुशील मोदी समेत कई नेता मौजूद

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान मौजूद

#InsideVisuals of BJP Parliamentary board meeting underway in Delhi. PM Modi & BJP President Amit Shah present, among others. pic.twitter.com/ChsqWoWJgZ

— ANI (@ANI_news) July 26, 2017

नीतीश को समर्थन देने के मसले पर दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी

मोदी ने कहा, देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है

पीएम ने कहा, सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं

देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है

— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017

पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तीफे पर नीतीश कुमार को बधाई दी

बीजेपी फिलहाल अपने पत्ते नही खोलेगी और नीतीश कुमार के रूख का इंतजार करेगी

मैंने अंतर्रात्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया है: नीतीश कुमार

मौजूदा माहौल में काम करना मुश्किल हो रहा था: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा, हमने किसी से इस्तीफा नहीं मांगा

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा, हमने गठबंधन धर्म का पालन किया

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली में बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई, समर्थन देने पर हो सकता है विचार

इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार

राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

Patna: #Bihar CM Nitish Kumar has reached Raj Bhavan to meet Governor Keshari Nath Tripathi.

— ANI (@ANI_news) July 26, 2017

जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले पटना में आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई। जिसके बाद लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, यह आरजेडी विधानमंडल की बैठक में तय हो चुका है।

उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, 'हमने ही महागठबंधन बनाया है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है और हम ही इसे ढाह देंगे। ऐसा कहीं होता है क्या? यह महागठबंधन पांच साल के लिए बना है।'

उन्होंने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की जीत हुई थी तो साफ था कि पांच साल के लिए सरकार बनाई गई है।

लालू ने नीतीश के साथ किसी भी तल्खी से इनकार करते हुए कहा कि उनके और नीतीश के संबंधों में कोई खटास नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश का अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सब मीडिया के लोगों के दिमाग की उपज है।