.

डॉ. पर महिला की किडनी निकाल लेने का आरोप, जांच के आदेश जारी

बिहार के कटिहार मोें एक महिला डॉक्टर पर प्रसव के दौरान मरीज की किडनी निकाल लेने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद कटिहार स्वास्थ्य महकमे ने पूरे मामले पर जांच का आदेश दे दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Dec 2020, 03:58:58 PM (IST)

कटिहार:

बिहार के कटिहार मोें एक महिला डॉक्टर पर प्रसव के दौरान मरीज की किडनी निकाल लेने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद कटिहार स्वास्थ्य महकमे ने पूरे मामले पर जांच का आदेश दे दिया है. बताया जा रहा है कि ये आरोप नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर मोहल्ला की चर्चित नर्सिंग होम संजीवनी के डॉक्टर नीलम मनीष पर लगा है.

दरअसल, प्रसव के दौरान लता चक्रवर्ती की किडनी निकाल लेने का आरोप पीड़ित के पति अरूप चक्रवर्ती ने लगाया है. पीड़ित के पति का आरोप है कि जून (2020) में जब प्रसव हुआ था उस समय से पहले तक उनकी पत्नी लता की दोनों किडनी सही सलामत थी.

वहीं, प्रसव के कई महीने बाद जब पेट दर्द की शिकायत हुई तो डॉक्टर के ही कहने पर उनका अल्ट्रासाउंड करवाया गया. उस रिपोर्ट में उनके एक किडनी नहीं होने की बात कही जा रही है, इसलिए उन लोगों का शक है कि प्रसव के दौरान ही उनका किडनी निकाल ली गई है.