.

झारखंड सरकार ने बैन किया पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को, जानें क्यों

रघुवर सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को आतंकी कनेक्शन का हवाला देकर बैन कर दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Feb 2019, 05:01:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

रघुवर सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को आतंकी कनेक्शन का हवाला देकर बैन कर दिया है. झारखंड सरकार ने 'द क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 1908 की धारा -16 के तहत पीएफआई को बैन कर दिया है. गृह विभाग ने अंतिम मुहर लगाते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को गृहकारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पीएफआई को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने इस संगठन को साल 2018 में भी बैन किया था. बाद में मामला हाइकोर्ट में चला गया था. तब हाईकोर्ट के आदेश पर पीएफआई से बैन हटा लिया गया था.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान आयकर विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, 100 करोड़ मूल्य की 66 बेनामी संपत्तियां की गई अटैच

झारखंड के पाकुड़ में मुख्य रूप से सक्रिय पीएफआई संगठन मुख्य रूप से केरल की है. जिसे इससे पहले साल 2018 में भी द क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 1908 की धारा-16 के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था.