.

जगदानंद की नाराजगी हुई खत्म, आज हो सकती है वापसी

आज सोमवार को जगदानंद सिंह ऑफिस आ सकते हैं. राजद नेता उनके पटना आने की संभावना जता रहे हैं. वह प्रदेश राजद कार्यालय भी जाएंगे. करीब 15 दिन बाद प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर फिर से काम करेंगे.

17 Oct 2022, 09:34:33 AM (IST)

Patna:

आरजेडी पार्टी में इनदिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी में टूट होते नजर आ रही थी लेकिन अब पार्टी में सब कुछ ठीक होने जा रहा है. पार्टी के जिम्मेदार नेता की फिर से आज वापसी हो सकती है. हम बात कर रहें हैं. 15 दिनों से छुटियों पर गए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की आज उनके पद पर वापसी हो सकती है. उनकी नारजगी अब खत्म हो गई है. बीते 2 अक्टूबर को बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफा का ऐलान करने के बाद वह कैमूर के रामगढ़ इलाके में अपने गांव चले गये थे.

आज सोमवार को जगदानंद सिंह ऑफिस आ सकते हैं. राजद नेता उनके पटना आने की संभावना जता रहे हैं. वह प्रदेश राजद कार्यालय भी जाएंगे. करीब 15 दिन बाद प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर फिर से काम करेंगे. 21 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष पद पर लगातार दोबारा निर्वाचित होने के बाद जगदानंद सिंह को अब नये सिरे से प्रदेश कमेटी का गठन करना है.

आपको बता दें कि, दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से उन्होंने दूरी बना ली तो उनकी नाराजगी की चर्चाओं को ज्यादा बल मिल गया था. ये कहा जा रहा था कि जगदानंद सिंह अपने बेटे सुधाकर सिंह का इस्तीफा कराए जाने से नाराज हैं, हालांकि खुद जगदा बाबू ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने का हवाला जरूर दिया था. दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से लेकर तेजस्वी यादव तक जगदानंद सिंह का इंतजार करते रहे थे लेकिन वह पार्टी के खुले अधिवेशन में नहीं पहुंचे थे.