.

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबर: बिजली गिरने से 8 की मौत, सीएम ने जताया दुख

यहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले....

12 Sep 2019, 08:18:59 AM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार-झारखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. यहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले.... 

16:01 (IST)

झारखंड : वज्रपात से हुई 8 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख   

झारखंड मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने गढ़वा में वज्रपात से हुई आठ लोगों की मौत पर दुःख जताया है. उन्होंने उपायुक्त को मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवज़ा देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख का मुआवज़ा दिया जा रहा है.

10:55 (IST)

बिहार : 17 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बिहार के सुपौल में 17 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, सदर थाना क्षेत्र के बरेल गांव का मामला.

10:53 (IST)

बिहार : पेड़ से लटका मिला युवक और महिला का शव 

बिहार में गया में परैया प्रखंड के इगुणी गांव में पेड़ से लटका मिला युवक और महिला का शव. मृतक युवक की पहचान मरहा गॉव के टेनी मांझी के रूप में की गई है जो पिछले कई दिनों से फरार था. पुलिस को प्रेम प्रसंग में हत्या की है आशंका है.

 

09:29 (IST)

झारखंड: वाहन जांच के कारण सड़कों पर वाहन की संख्या घटी

झारखंड में वाहन जांच के नाम पर सख्ती का दिख रहा असर. एक पखवाड़े के भीतर सड़कों पर वाहन की संख्या घटी. पेट्रोल-डीजल की खपत भी 20 फीसदी घटी.

09:25 (IST)

झारखंड : तबरेज अंसारी के वकील 302 के लिए पिटीशन करेंगे दायर

झारखंड में बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे गए, तबरेज अंसारी के वकील अब 302 के लिए पिटीशन दायर करेंगे.

09:23 (IST)

झारखंड : ट्रेन में 3 यात्रियों से मोबाइल, आभूषण सहित नगदी छीन आरोपी फरार

झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सक्रिय उचक्के ने जम्मूतवी- टाटा एक्सप्रेस में तीन यात्रियों से मोबाइल, आभूषण और नगदी छीने. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चलती ट्रेन से से कूदकर हुए फरार.

09:14 (IST)

बिहार : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत. विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस.

08:22 (IST)

बिहार : लोगों ने एएसआई को बंधक बनाकर पीटा 

बिहार के मोतिहारी में एएसआई को बंधक बनाकर लोगों ने पिटा. एएसआई दिनेश शर्मा चकिया थाना में हैं कार्यरत. जानकारी के अनुसार लावारिश हालत में मिली स्कूटी की जांच कर रहे थे एएसआई. जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारियों के पहुंचने पर मुक्त हुए एएसआई, जख्मी एएसआई को इलाज के लिए चकिया पीएचसी में किया गया भर्ती. चकिया थाना क्षेत्र के बलोचक तकिया गांव की घटना.