.

बिहार: लापरवाही के कारण महिला की मौत, टॉर्च की रोशनी में किया था ऑपरेशन

बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा टॉर्च से किये गए ऑपरेशन की लापरवाही का मामला सामने आया था।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2018, 10:42:15 AM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा टॉर्च से किये गए ऑपरेशन की लापरवाही का मामला सामने आया था। मरीज की जान से खिलवाड़ करते हुए डॉक्टरों ने बिजली न होने पर महिला का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में कर डाला। 

इस मामले में ताज़ा जानकारी के मुताबिक, महिला की देर रात मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला की मौत प्रशासन और उनके द्वारा की गई लापरवाही के कारण हुई है।

महिला के रिश्तेदार ओमकार ने कहा, 'हम इलाज से संतुष्ट नहीं थे इसलिए हमने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वे कह रहे थे कि वह ठीक है। अचानक उन्होंने हमें मरीज को पटना लेने के लिए कहा, जहां उन्होंने कहा कि उनकी हड्डियां टूटी हुई है और आंतरिक चोटे भी है। अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।'

और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक: CEO मार्क जुकरबर्ग ने मानी गलती, दिया सुरक्षा का भरोसा

गौरतलब है कि ऑपरेशन के दौरान न ही अस्पताल में बिजली थी और न ही जेनरेटर की कोई व्यवस्था की गई थी। हालांकि इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

#WATCH: A woman is operated upon in torch light at Sadar Hospital in Saharsa as there was no electricity at that time in the hospital. #Bihar pic.twitter.com/HN6T5I2683

— ANI (@ANI) March 19, 2018

 अस्पताल की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया था जिसमे डॉक्टर टॉर्च की रोशनी का इस्तेमाल कर महिला का ऑपरेशन कर रहे थे।

और पढ़ें: हार्दिक पांड्या के खिलाफ FIR दर्ज, अंबेडकर पर की थी विवादित टिप्पणी