.

नीतीश कुमार ने कहा- बिहार सरकार योग दिवस में हिस्सा नहीं लेगी

उन्होंने कहा, 'लोग योग को व्यक्तिगत रूप से अपनाएं। मैं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का पक्षधर हूं।'

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jun 2017, 11:22:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार में जोर-शोर से जुटे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि योग सिर्फ 'दिवस' के दिन नहीं, प्रतिदिन करने की चीज है।'

उन्होंने कहा, 'लोग योग को व्यक्तिगत रूप से अपनाएं। मैं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का पक्षधर हूं।'

नीतीश ने जोर देकर कहा, 'मैं योग का हिमायती हूं, लेकिन इन सब चीजों को राजनैतिक चर्चा की तरह नहीं करना चाहिए। योग करने वाले लोग सभी समुदाय के हैं और विभिन्न देशों के रहने वाले हैं। योग को दुनियाभर में अपनाया जाए, इससे अच्छी बात क्या होगी। मैं दिखावे के खिलाफ हूं।'

योगी आदित्यनाथ का लालू-नीतीश पर हमला, कहा- बेमेल शादी को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी