.

बिहार : तेजस्वी-तेज प्रताप के हमलों से बौखलाए सुशील कुमार मोदी ने इन 2 ट्वीट से दिया करारा जवाब

https://newsstate.s3.amazonaws.com/images/2018/06/28/45-dfsadf_5.jpg

24 Aug 2018, 10:03:48 AM (IST)

पटना:

देश में बिहार में राजनीति के अपराधीकरण की बात सबसे ज्यादा होती है। सबसे ज्यादा आरोप बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार के समय लगता है। वर्तमान में राज्य में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की गठबंधन सरकार है। नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री और सुशील कुमार मोदी राज्य के डिप्टी सीएम हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में शेल्टर होम की घटनाओं के लेकर विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव सरकार पर लगातार हमलावर हैं और मंत्री, अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग से लेकर सीएम और डिप्टी सीएम तक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर भी बैठने की बात कर रहे हैं।

पढ़ें- गरीबों का नेता कहे जाने वाले लालू प्रसाद बिहार के सबसे बड़े जमींदार: सुशील मोदी

रोज तेजस्वी यादव का सीधा हमला सीएम नीतीश कुमार पर और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हो रहा है। इस हमले के कारण नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी को नुकसान भी हो रहा है। लेकिन अब बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीधा तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर तो जवाबी हमला बोला ही है बल्कि पार्टी प्रमुख और दोनों के पिता लालू प्रसाद यादव को भी घेरे में ले लिया है। लालू यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं और इलाज के लिए बेल पर जेल से बाहर हैं।

पढ़ें - बिहार में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर तेजस्‍वी ने किया नीतीश पर तंज, पूछा- कब जागेगी अंतरात्मा

सुशील कुमार मोदी ने आज कुछ ट्वीट कर लालू यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने लिखा, लालू प्रसाद ने शहाबुद्दीन से रीतलाल यादव तक दर्जनों बाहुबलियों को संरक्षण देकर राजनीति का अपराधीकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही कुसंस्कार पार्टी पर हावी है, इसलिए कोई नेता गया में गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की को पुलिस वैन से उतार कर उसकी पहचान उजागर करता है।

 

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में मोदी ने तेजस्वी यादव के बड़े भाई पर पार्टी में ही नाराज होने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजद की आपराधिक संस्कृति में पले लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी में उपेक्षा का शिकार हैं, इसलिए सुर्खियों में आकर सहानुभूति पाने के लिए अपनी असुरक्षा का नाटक कर रहे हैं। उन्हें भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने आस-पास के लोगों की सही पहचान करनी चाहिए।

VIDEO - देखें जब तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को घर में घुस कर मारने की दी थी धमकी

देश दुनिया की ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.newsnationtv.com/

 

राजद की आपराधिक संस्कृति में पले लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी में उपेक्षा का शिकार हैं, इसलिए सुर्खियों में आकर सहानुभूति पाने के लिए अपनी असुरक्षा का नाटक कर रहे हैं। उन्हें भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने आस-पास के लोगों की सही पहचान करनी चाहिए...... pic.twitter.com/6Sst7b3Gcs

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 23, 2018

 

 इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने कई और ट्वीट किए हैं जिनके साथ लालू यादव और उनके दोनों बेटों पर कई सवाल भी दागे हैं।