.

बिहार: नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश, कहा- शिक्षक स्कूल पहुंचते ही भेजे सेल्फी

दरअसल बिहार सरकार के नए आदेश में शिक्षकों को स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले सेल्फी लेकर उसे शिक्षा विभाग को भेजना होगा. जिससे इस बात की पुष्टी हो सके वो स्कूल में मौजूद है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Oct 2018, 08:09:08 AM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार में लचीली हुई शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए नीतीश सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. जिसमें अब से सभी शिक्षकों को सेल्फी लेना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही उन्हें सेल्फी लेकर शिक्षा विभाग को भी भेजना होगा. दरअसल बिहार में दिनों-दिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. जिसका बड़ा कारण शिक्षकों का स्कूलों में नदाराद रहना माना जा रहा है इसलिए सरकार ने ये कदम उठाया है.

दरअसल बिहार सरकार के नए आदेश में शिक्षकों को स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले सेल्फी लेकर उसे शिक्षा विभाग को भेजना होगा. जिससे इस बात की पुष्टी हो सके वो स्कूल में मौजूद है.

वहीं शिक्षा विभाग को सेल्फी भेजते समय यह भी बताना होगा कि उन्होंने ये सेल्फी कितने बजे ली है ताकि यह भी पता चले कि वो स्कूल कितने बजे पहुंचे है.

अगर किसी दिन कोई शिक्षक अपनी सेल्फी लेकर शिक्षा विभाग को नहीं भेजेगा तो यह माना जाएगा कि उस दिन वह शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी शिक्षकों को व्हाट्सएप के जरिए अपनी सेल्फी शिक्षा विभाग को भेजना होगा.

और पढ़ें: 

खबरों के मुताबिक बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को इस आदेश को लागू कर दिया गया है. जिसके बाद यहां के हर स्कूल में टीचर सेल्फी लेते दिखें. बिहार के आने जिला में भी सरकार के इस नए फरमान को लागू करने का आदेश दे दिया गया है.