.

Bihar Election Results: कांग्रेस पटना चुनाव आयोग दफ्तर के लिए रवाना

Bihar Election Results Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. आप इससे जुड़ी जानकारी और अपडेट्स NewsNationtv पर पा सकते हैं. लाइव ब्लॉग्स और खबरों के जरिए. साथ ही आपको हमारे सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी अपडेट मिलेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Nov 2020, 12:19:39 AM (IST)

पटना:

बिहार का चुनाव कोरोना के बीच दुनिया का पहला और सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. यह खास इंताजामात के साथ तीन चरणों में कराया. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का तीन नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को हुई, जबकि नतीजे आज आ रहे हैं. सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा.

22:10 (IST)

आज बीजेपी मुख्यालय में अब कोई कार्यक्रम नहीं होगा. जो भी होना है कल होगा. इस बात की घोषणा की गई

21:40 (IST)

कांग्रेस पटना चुनाव आयोग के दफ्तर जा रही है.

20:09 (IST)

बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचा NDA

19:16 (IST)

 बहुतम के जादुई आंकड़े से 2 कदम पीछे NDA

18:17 (IST)

बिहार चुनाव पर इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 18 सीटों पर एक हजार का अंतर

18:00 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. 

17:38 (IST)

पटना की तीन सीट पर भाजपा का फिर कब्ज़ा. बांकीपुर से नीतिन नवीन. दीघा से संजीव चौरसिया और पटना साहिब से नंद किशोर यादव जीते.

17:33 (IST)

चुनाव आयोग ने कुल 243 सीटों में से 9 के लिए नतीजे घोषित किए- बीजेपी ने 3, आरजेडी और जेडी (यू) ने 2-2, कांग्रेस और विकासशील इन्सान पार्टी ने 1-1 सीटें जीतीं.

एनडीए 126 सीटों पर आगे107 सीटों पर महागठबंधन5 सीटों पर AIMIM2 सीटों पर बसपा3 सीटों पर निर्दलीय

17:22 (IST)

बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं.

17:03 (IST)

नतीजे: आरजेडी, बीजेपी और जेडी (यू) ने अब तक दो-दो सीटें जीतीं, विकासशील इन्सान पार्टी ने एक में जीत दर्ज की.

एनडीए 124 सीटों पर आगेमहागठबंधन 109 सीटों पर आगेAIMIM 4 सीटों पर आगे2 सीटों पर बसपा आगेलोजपा 1 सीट पर आगे3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे

16:46 (IST)

पटना की सड़कों पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ जश्न मनाने निकल पड़े हैं.

16:37 (IST)

जद (यू) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की और 42 सीटों पर चुनाव आगे है. 

एनडीए 129 सीटों पर आगे103 सीटों पर महागठबंधन2 सीटों पर बसपा4 सीटों पर AIMIM2 सीटों पर एलजेपी3 सीटों पर निर्दलीय

16:21 (IST)

लालू के समधि चंद्रिका राय परसा से हारे, जदयू के टिकट पर लड़ा था चुनाव

16:17 (IST)

मनेर से राजद के भाई बिरेन्द्र जीते

16:16 (IST)

बाल्मीकि नगर से जेडीयू के रिंकू सिंह जीते

16:16 (IST)

चनपटिया से बीजेपी के राम सिंह जीते.

16:03 (IST)

ढाका से जीते भाजपा के पवन जयसवाल.

15:54 (IST)

बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, बीजेपी करीब 75 सीटों पर आगे है और जदयू 48 सीटों पर आगे चल रही है.

15:52 (IST)

बिहार में बीजेपी के SC मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब बीजेपी का ही सीएम बनना चाहिए. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

15:43 (IST)

बेनीपुर से जदयू के विनय चौधरी जीते

15:42 (IST)

दरभंगा शहर से बीजेपी के संजय सरावगी जीते

15:35 (IST)

हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें : RJD

15:25 (IST)

पप्पू यादव ने भी उठाए EVM पर सवाल

15:24 (IST)

राघोपुर में 8 हजार वोटों से आगे तेजस्वी यादव

15:21 (IST)

नरकटियागंज से बीजेपी की रश्मि वर्मा जीती.

15:19 (IST)

मोकामा से राजद के अनंत सिंह जीते.

15:18 (IST)

मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी जीते हैं, मंत्री सुरेश शर्मा हार गए.

15:17 (IST)

हाजीपुर से भाजपा के अवेधश सिंह जीत गये हैं.

 

15:17 (IST)

कैमूर के रामगढ़ से बसपा की अम्बिका सिंह जीत गयी हैं.

15:15 (IST)

 जाले से भाजपा के जिवेश कुमार जीते .

15:03 (IST)

पूर्णिया से बीजेपी के विजय कुमार खेमका जीते.

15:03 (IST)

मनिहारी सीट से कांग्रेस मनोहर प्रसाद सिंह की जीत.

15:03 (IST)

दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव की जीत.

15:02 (IST)

दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया जीते.

15:02 (IST)

निर्मली से जेडीयू के अनिरुद्ध यादव जीते.

15:02 (IST)

दिनारा से एलजेपी के राजेंद्र प्रसाद सिंह जीते.

14:44 (IST)

बिहार में दोपहर ढाई बजे तक 1.34 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, अबतक 23 फीसदी वोट राजद को और 19.6 फीसदी वोट बीजेपी को मिला है. जदयू को 15.6 फीसदी वोट मिले हैं, अन्य के खाते में 18.5 फीसदी वोट गया है.

14:42 (IST)

बहादुरपुर से जदयू के मदन साहनी जीते

14:31 (IST)

सुपौल से जदयू से बिजेंद्र यादव जीते

14:26 (IST)

बेतिया से बीजेपी की रेणू देवी जीती

14:23 (IST)

दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी की जीत हुई. ललित कुमार यादव जीते

14:20 (IST)

केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे

14:19 (IST)

केवटी से बीजेपी के मुरारी मोहन जीते

14:17 (IST)

रक्सौल से बीजेपी के प्रमोद कुमार सिन्हा जीते

14:08 (IST)

अबतक 30 प्रतिशत वोटों की गिनती हुई है : EC

14:04 (IST)

इस बार काउंटिंग कोरोना के चक्कर में धीरे हो रही है. राजद के सभी कार्यकर्ता जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही लौटें : मनोज झा, नेता, राजद 

 

14:03 (IST)

महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन अभी लाइव डाटा आना बाकी है : मनोज झा, नेता, राजद 

13:54 (IST)

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने NDA के बेहतर रुझान के बाद कहा कि अगर कोरोना काल न होता तो हम 200 सीट लेकेर आते. चिराग पासवान बिहार में हमारे साथ नहीं है. मोदी और मुख्यमंत्री के अथक प्रयास का नतीजा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं और नीतीश ही सीएम होंगे.

13:51 (IST)

कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को गिनती के लिए लिया जाना है. इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को आज मतगणना के लिए ले जाने की आवश्यकता है. इससे संबंधित डेटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा: EC

13:42 (IST)

कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है. इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है : EC

13:40 (IST)

आज रात तक पूरे नतीजे आने की उम्मीद : EC

13:39 (IST)

कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से नतीजों में होगी देरी : EC

13:38 (IST)

प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिहार में EVM हैक हुआ है और सारे वोट NDA में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. 

13:37 (IST)

इस बार बूथों की संख्या 56 हजार से बढ़ाकर 1.26 लाख की गई : EC

13:36 (IST)

बिहार में अब तक 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई हैं : EC

13:35 (IST)

 यह जो काउंटिंग में धीमापन है उसी के चलते शुरुआती में कमजोर पड़े थे, जो लोग पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं उनका हाल पिछले बार वाले परिणाम की तरह ही होगा : मनोज झा, नेता, आरजेडी

13:34 (IST)

आरजेडी नेता और सांसद मनोज झा तेजस्वी के आवास के बाहर निकल कर आए और मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नतीजे तो अब आने शुरू हुए हैं और बहुमत आरजेडी को मिलेगा. यहां से रास्ता एक अब नए मार्ग तक जाएगा.

13:26 (IST)

123 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है. 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है.

13:17 (IST)

करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक गिने गए 92 लाख वोट. पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए. इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी : एचआर श्रीनिवास, सीईओ, बिहार

13:08 (IST)

अगर हम जीत जाते हैं तो कांग्रेस का विलाप शुरु हो जाएगा, EVM बेवफा हो जाएगी- संबित पात्रा 

12:51 (IST)

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बिहार में एनडीए की जीत पर नीतीश कुमार को दी बधाई. बिहार चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव में जनता ने राष्ट्रवाद और राम मंदिर के नाम पर वोट किया. बीजेपी ने अपने वायदों को पूरा किया, इसलिए जनता ने उन्हें समर्थन किया है.

12:47 (IST)

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. बोले- जहां राहुल गांधी वहां हार की गारंटी तय है.

12:34 (IST)

कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया. लिख- जब मंगल और चंद्रमा की ओर जाने वाले उपकरणों की दिशा को पृथ्वी से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम को हैक क्यों नहीं किया जा सकता.?

12:29 (IST)

सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: 100 सीटों पर महागठबंधन आगे - राजद 61, कांग्रेस 20, वाम 19 एक पर बसपा, तीन पर AIMIM, पांच पर LJP और सात पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

12:27 (IST)

सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 127 सीटों पर आगे - बीजेपी 73, जेडीयू 47, विकाससील इंसान 7 पर आगे हैं.

12:12 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना के नतीजों में देरी हो सकती है.

12:10 (IST)

हथुआ से नीतीश कुमार के मंत्री रामसेवक सिंह आरजेडी के राजेश कुमार सिंह से पीछे चल रहे हैं. 

12:01 (IST)

बिहार में वोटों की गिनती जारी है, अब तक करीब 6 राउंड की गिनती हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ रही है.

 

11:50 (IST)

मोतिहारी से भारतीय जनता पार्टी. सुगौली से आरजेडी. पिपरा से बीजेपी. कल्याणपुर से भाजपा. केसरिया से बीजेपी और पिपरा से भी बीजेपी आगे चल रही है.

11:48 (IST)

गोविंदगंज से बीजेपी आगे चल रही है.  हरसिद्धि से भी बीजेपी आगे. तो वहीं, चिरैया से राजद आगे तो ढाका से बीजेपी आगे चल रही है.

11:38 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार 101 सीटों पर महागठबंधन आगे है. राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 19, बीएसपी 1 पर, AIMIM 2 पर, LJP 5 पर और निर्दलीय भी 4 पर आगे है.

11:37 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार एनडीए 243 सीटों में से 238 पर के रुझानों में 125 सीटों पर आगे. बीजेपी 70, जेडीयू 48, वीआईपी 6, हम 1

 

11:24 (IST)

वहीं, 100 सीटों पर महागठबंधन आगे - राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 18. बसपा और एआईएमआईएम के पास एक-एक सीट पर पांच, लोजपा की पांच और निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या चार पर है.

11:24 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार 243 सीटों में से 230 के रुझान में एनडीए 119 सीटों पर आगे- बीजेपी 61, जेडीयू 51, विकाससील इन्सान पार्टी 6, हम -1

11:19 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 20 प्रतिशत और आरजेडी को 23 प्रतिशत वोट अभी तक के रूझानों में मिले है.

11:01 (IST)

सीतामढ़ी से राजद आगे. परिहार से  बीजेपी आगे. बाजपट्टी से जदयू आगे. रीगा से बीजेपी आगे.

10:53 (IST)

सुरसंड से राजद आगे. परिहार से बीजेपी आगे. बेलसंड राजद आगे. बथनाहा से बीजेपी आगे.

10:40 (IST)

मखदुमपुर विधानसभा से RJD के सतीश दास और HUM के देवेन्द्र मांझी हैं.

10:39 (IST)

जहानाबाद में मतगणना के रुझान में JDU के कृष्णन्दन वर्मा से RJD के सुदय यादव आगे घोसी विधानसभा से JDU के राहुल कुमार से CPI MALE के रामबली यादव आगे है.

 

10:26 (IST)

बांकीपुर सीट  लव सिन्हा,पुष्पम प्रिया पीछे, नितिन नवीन आगे. VIP पार्टी के मुकेश सहनी आगे.

10:23 (IST)

गया से प्रेम कुमार आगे हैं. लवली आनंद सहरसा से पीछे नंदकिशोर यादव पटना साहिब से पीछे. दानापुर से रीतलाल यादव 8500 वोट से आगे है.

10:23 (IST)

कटोरिया से आरजेडी के रामदेव यादव आगे हैं. खेल गांव से बीजेपी के पवन यादव आगे. मधुबनी से आरजेडी के समीर महासेठ आगे. पप्पू यादव मधेपुरा से पीछे हैं. 

10:14 (IST)

बिहार के रुझानों में बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है. पहले जहां महागठबंधन एक तरफा बढ़त बनाए हुए था, अब रुझानों में कड़ा मुकाबला हो रहा है. 

10:11 (IST)

बीजेपी ऑफिस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई.

10:05 (IST)

सिकटी सीट पर राजद को बढ़त. रानीगंज पर जदयू आगे. फारबीसगंज में कांग्रेस आगे. जोकीहाट पर भाजपा आगे.

10:01 (IST)

महागठबंधन 34 सीटों पर आगे - राजद 17, कांग्रेस 12, वाम 5. बहुजन समाज पार्टी को दो सीटों पर, लोक जन शक्ति पार्टी को एक पर बढ़त है.

09:59 (IST)

243 सीटों में से 78 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 41 सीटों पर आगे - बीजेपी 23, जेडीयू 14, विकासलाल इंसां पार्टी 4. 

09:58 (IST)

औरंगाबाद की ओबरा पर राजद के ऋषि यादव आगे. आरा सीट पर महागठबंधन को बढ़त. सिकंदरा सीट पर कांग्रेस के बंटी चौधरी 125 वोटों से आगे.

09:55 (IST)

 अररिया सीट पर कांग्रेस आगे. नरपतगंज पर बीजेपी आगे. बगहा सीट पर बीजेपी को बढ़त

09:49 (IST)

तेजस्वी के घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई. पुलिस बल में एक टुकड़ी महिला सुरक्षा बलों का भी तैनात किया गया.

09:46 (IST)

सासाराम विधानसभा से राजद प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता 1849 वोट से आगे. डेहरी विधानसभा से राजद के प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह 1225 वोट से आगे.

09:41 (IST)

रोसड़ा पर बीजेपी के वीरेन्द्र कुमार आगे. विभूतिपुर में अजय कुमार आगे चल रहे हैं.

09:39 (IST)

हसनपुर में राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. लखीसराय में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा 200 वोटों से आगे.

09:31 (IST)

पहले राउंड के बाद तेजस्वी यादव को 2512 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सतीश कुमार के 1785 वोट मिले हैं.

09:29 (IST)

राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव सिर्फ 727 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

09:23 (IST)

देवरिया सदर विधानसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के सत्यप्रकाश त्रिपाठी आगे. लगभग 500 वोट से बढ़त.

09:20 (IST)

अभी तक 209 सीटों के रुझानों में आरजेडी 84 सीटों पर आगे. बीजेपी 49 सीटों पर आगे. जेडीयू 38 सीट पर, कांग्रेस 23 सीटों पर, एलजेपी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

09:17 (IST)

रुझानों में एनडीए बहुमत के करीब

09:16 (IST)

मटिहानी सीट से जदयू के बोगो सिंह आगे. बखरी सीट से सीपीआई के सूर्य कांत पासवान आगे. शिवहर में राजद उम्मीदवार चेतन आनंद आगे चल रहे है

09:15 (IST)

छातापुर से सुशांत सिंह के भाई नीरज सिंह आगे

09:11 (IST)

बेनीपुर सीट से जदयू उम्मीदवार अजय चौधरी आगे. तेघड़ा विधानसभा से सीपीआई के राम रतन सिंह आगे.

09:07 (IST)

रुझानें में एनडीए 12 सीटों पर आगे, महागठबंधन 108 सीटों पर आगे

09:06 (IST)

रुझानों में NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

09:02 (IST)

रुझानों में एनडीए भी 100 सीट पर आगे 

08:54 (IST)

रुझानों में RJD सौ सीटों पर आगे

08:47 (IST)

पोस्टल बैलेट की गिनती में तेजस्वी यादव पहले राउंड में 100 वोट से आगे.

08:44 (IST)

माधेपुरा से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं.

08:40 (IST)

पटना में LJP के जीत लिए हवन किया जा रहा है.

08:34 (IST)

मतगणना के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन, एनडीए से आगे चल रहा है.

08:29 (IST)

अब तक 48 सीटों के रुझान सामने आए है, जिसमें आरजेडी आगे चल रही है.

08:24 (IST)

रुझानों में आरजेडी सबसे आगे चल रही है.

08:14 (IST)

मतगणना के शुरूआती रुझानों में बीजेपी, आरजेडी से आगे चल रही है.

08:05 (IST)

एनडीए 1 सीट पर आगे, आरजेडी 2 सीट पर आगे

08:01 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरु

08:00 (IST)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के रूप में नारायण कॉलेज में स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम

07:13 (IST)

सभी सीटों के रूझान दोपहर 12 तक आने लगेंगे, तब तक कुछ हद तक तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी.

07:11 (IST)

बिहार में सभी दल कर रहे 'शुभ मंगल' का दावा

07:08 (IST)

वोटों की गिनती के लिए सबसे अधिक पटना में 30 हॉल बनाए गए हैं, जबकि सारण, समस्तीपुर, गया में 20-20 हॉल हैं.

07:05 (IST)

सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू नेताओं की बैठक हुई. इसके पहले पार्टी ने एग्जिट पोल के नजीतों को खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत का दावा किया है.

07:03 (IST)

पप्पू यादव वाली पीडीए, उपेंद्र कुशवाहा वाले गठबंधन ने एग्जिट पोल को नकार दिया है. 

06:53 (IST)

सभी केंद्रों पर 8 बजे से मतगणना का काम प्रारंभ होगा, संभावना है कि नौ बजे तक पहला रूझान सामने आ पाएगा. पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है.

06:33 (IST)

कड़ी सुरक्षा के बीच खोली जाएंगी मत पेटिका

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं. 

06:27 (IST)

243 बिहार विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. बिहार में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान हुआ.

06:25 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव: आज सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती