.

बिहार: गोपालगंज से 10वीं बोर्ड की 200 आंसर शीट गायब, कल जारी होना है नतीजा

गोपालगंज के एसएस बालिका इंटर कॉलेज से 200 उत्तर पुस्तिका वाला एक बैग गायब हो गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2018, 11:52:49 AM (IST)

पटना:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के 10वीं क्लास के नतीजे जारी करने के ठीक एक दिन पहले गोपालगंज के एसएस बालिका इंटर कॉलेज से 200 उत्तर पुस्तिका वाला एक बैग गायब हो गया है।

इस मामले में स्कूल के प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल जांच जारी है। नतीजे जारी होने के ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के कारण अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेकिंग के नवादा भेजी गई थी और वहां से वापस आने के बाद से स्ट्रॉंग रूम में रखी थी।

इस साल 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुई 10वीं क्लास की परीक्षा में 1,426 केंद्रों पर करीब 17.70 बच्चे बैठे थे।

बिहार बोर्ड पिछले दो सालों से अपने नतीजों को लेकर विवाद में रह चुका है। ऐसे हालात में उत्तर पुस्तिकाओं का खो जाना एक बार फिर बोर्ड के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: परमाणु हथियार रखने में भारत से अब भी आगे है पाक, दुनिया में आई कमी