.

अब्दुल बारी सिद्दीकी को मिलेगी बिहार RJD की कमान, जानिए-कब होगा एलान?

बिहार का आरजेडी अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी को चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.

23 Nov 2022, 03:12:29 PM (IST)

highlights

. अब्दुल बारी सिद्दीकी का अध्यक्ष चुना जाना तय

. जल्द होगी औपचारिक घोषणा

Patna:

बिहार के आरजेडी चीफ के पद से जगदानंद सिंह के इस्तीफे के बाद जल्द ही नए अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है. माना जा रहा है कि लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले ही बिहार आरजेडी के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है. बिहार का आरजेडी अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी को चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. इतना ही नहीं भोला यादव को आरजेडी का महासचिव बनाया जा सकता है. हालांकि, औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें-अभ्यर्थियों के सामने BPSC का 'सरेंडर', आज रिजल्ट विवाद सुलझाएगी एक्सपर्ट टीम

सिद्दीकी ही क्यों?

दरअसल, अब्दुल बारी सिद्दीकी सूबे के सीएम नीतीश कुमार के भी पसंद हैं और नीतीश भी उन्हें आजमा चुके हैं. इतना ही नहीं जब राजद में बड़ी टूट हुई तो भी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पार्टी का साथ नहीं चोड़ा और लालू यादव के साथ ही रहे. दूसरी तरफ, लोकसभा का 2024 और 2025 का बिहार विधान सभा चुनाव भी दस्तक दे रहा है. ऐसे में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने संगठन को मजबूत करने की भी चुनौती है और इसके लिए बागडोर एक अनुभवी नेता के हाथ में हो और यही कारण है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को बिहार आरजेडी का अध्यक्ष बनाये जाने का निर्णय लिया गया है.