.

IYC : असम यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने Srinivas BV समेत 2 पर लगाए गंभीर आरोप

Angkita Dutta, Assam IYC president accused Srinivas BV for harassment : असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंग्किता दत्ता ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ( Srinivas BV ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बी वी श्रीनिवास के साथ ही यूथ कांग्रेस के वर्धन यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दोनों पर लैंगिक भेदभाव और बदतमीजी...

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Apr 2023, 12:41:09 PM (IST)

highlights

  • यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट पर गंभीर आरोप
  • असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष ने लगाए आरोप
  • उत्पीड़न-बदतमीजी के लगाए आरोप

नई दिल्ली:

Angkita Dutta, Assam IYC president accused Srinivas BV for harassment : असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंग्किता दत्ता ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ( Srinivas BV ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बी वी श्रीनिवास के साथ ही यूथ कांग्रेस के वर्धन यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दोनों पर लैंगिक भेदभाव और बदतमीजी का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी कहा है कि उन्होंने कांग्रेस हाई कमान से दोनों की शिकायत भी की थी, लेकिन अभी तक पार्टी ने दोनों के खिलाफ कोई कदम नहीं उटाया. यहां तक कि जांच के लिए टीम भी नहीं बनाई.

बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं दोनों लोग

अंग्किता दत्ता ( Angkita Dutta ) ने कहा कि श्रीनिवास उनके साथ बदतमीजी से पेश आते हैं. वहीं, वर्धन यादव उन्हें 'ऐ लड़की' कह कर बुलाते हैं. ये सबकुछ कई महीनों से चल रहा है. वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्टी की लीडरशिप भी कोई कदम नहीं उठा रही है. और अब दोनों मिलकर उन्हें बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं. अंग्किता ने कहा कि उनके खिलाफ अब सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपने खिलाफ ईडी-सीबीआई की जांच रुकवाना चाहती हैं. 

ये भी पढ़ें : Suvendu Adhikari ने ममता बनर्जी के खिलाफ की जांच की मांग, कही ये बात

Now @vardhanyadav and @srinivasiyc is harassing and defaming me by making this posters. Because they want to throw me out of the party. Please note @RahulGandhi @priyankagandhi I am a four generation congress and CBI, ED hasn’t been able to scare me till now pic.twitter.com/m8Ichfkiov

— Dr Angkita Dutta (@angkitadutta) April 18, 2023

Former Assam Youth Congress President @angkitadutta has alleged National Indian Youth Congress President @srinivasiyc of allegedly HARASSING her ‘continuously’ & discriminating against her for being a woman. pic.twitter.com/3TNCnbfQOS

— aboyob bhuyan (@aboyobbhuyan) April 18, 2023

इस बीच यूथ कांग्रेस ने अंग्किता से गलत आरोप लगाने के लिए माफी मांगने को कहा है और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे दी है.

Dr.Dutta has resorted to using utterly unparliamentary, undignified, defamatory, malicious words against @IYC President @srinivasiyc ji & has levelled totally frivolous allegations against him. The @IYCLegalCell is initiating strong/stringent legal action in respect of the same. https://t.co/WHvpl5WLQ8

— IYC Legal Cell (@IYCLegalCell) April 18, 2023

कई पीढ़ियों से कांग्रेसी रहा है परिवार

अंग्किता दत्ता ( Angkita Dutta ) ने बताया कि उनके खिलाफ भले ही जांच चल रही हों, लेकिन वो किसी भी एजेंसी से डरती हैं. उनके पिता असम कांग्रेस के अध्यक्ष और असम सरकार में मंत्री रहे हैं. उनकी चौथी पीढ़ी कांग्रेस से जुड़ी है. अंग्किता ने कहा कि वो किसी के सामने नहीं झुकेंगी. कांग्रेस की लीडरशिप को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.