.

T20 World Cup : टीम बाहर फिर भी इस फैसले से कोहली की हो रही हर तरफ तारीफ

विराट कोहली ने अंतिम मैच में किया ऐसा काम लोग कर रहे हैं तारीफ

Sports Desk
| Edited By :
09 Nov 2021, 01:39:28 PM (IST)

highlights

  • बतौर कप्तान बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे विराट कोहली
  • टीम इंडिया की टी20 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली :

T20 World Cup : कल भारत ने नामीबिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. जैसा हम सभी जानते हैं कि कोहली ने T20 के मैचों की कप्तानी छोड़ दी है, और टीम ने खोली को जीत के साथ विदाई दी. कप्तानी के तौर पर आखिरी मैच था फिर भी कोहली बैटिंग के लिए नहीं उतरे। बल्कि सूर्य कुमार यादव को अपनी जगह भेज दिया. इसी को लेकर दर्शकों ने अपनी राय देना शुरू कर दिया. लोग कोहली के इस फैसले की तारीफ करने लगे. सूर्य ने इस मैच में 25 रन बनाए. और इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. तो चलिए बताते हैं आपको कुछ गजब के ट्वीट. एक ट्वीट में फैन लिखते हैं कि 

विराट कोहली ने कहा, "सूर्यकुमार यादव को इस विश्व कप में बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला, यह उनका पहला विश्व कप है इसलिए उन्हें इस विश्व कप से कुछ अच्छी यादें रखने के लिए बल्लेबाजी करने का मौका मिला.

Virat Kohli As Captain is just Amazing. His records and stats is Outstanding but most importantly the way he sacrifice his place and spot for youngsters is amazing to see. Even his last match as T20 Captain and he given his No.3 Spot to Suryakumar Yadav. Selfless King Kohli.

— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 8, 2021

One last time together 🦁💙@MSDhoni@ImVkohli#WhistlePodu pic.twitter.com/FwvwZUUig5

— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) November 8, 2021

Started his T20 Captaincy In 2017 and his captain legacy going to end today . He made Many records by winning Series against SENA countries in their Home .Thank you for making India Proud in many stages ❤️#ThankyouSkipperVirat @imVkohli pic.twitter.com/oG1qMQQWhV

— V I P E R™ (@VIPERoffl) November 8, 2021

Every End Is The New Beginning !❤️

Ravi Shastri and Virat Kohli inspired the Indian team to do wonders away from home 👏

With Rahul Dravid reportedly wanting Rohit Sharma to be the captain of team in white-ball cricket, we are sure both of them will take the legacy forward 🙌 pic.twitter.com/ersSCNC4Xl

— AMAN GOYAL 🇮🇳 (@CricCrazyAman18) November 8, 2021

अगर बात करे विराट की कप्तानी की तो कोहली ने भारत की तरफ से 50 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 32 बार भारत को जीत दिलाई है, और 16 मैचों में भारत की हार हुई है. जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. जीत प्रतिशत की बात करें तो इस मामले में भी धोनी को पीछे कर दिया है. धोनी का जहां जीत प्रतिशत 59.28 है, वहीं विराट कोहली का 64.58 है. 

अगर बैटिंग की बात करें तो कोहली ने अपनी कप्तानी में 30 परियों में 1000 T20 रन बनाए हैं. जो पूरे विश्व में सबसे तेज हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने T20 में हर देश को हराया है. चाहे वो न्यूजीलैंड हो, इंग्लैंड हो या फिर  ऑस्ट्रेलिया हो. हालांकि ICC की ट्रॉफी न जीत पाना कोहली की कुछ खामियों में से एक हैं. लेकिन उनके आंकड़ों की बात की जाए तो वो भारत के सफल कप्तानों में से एक हैं.