.

T20 WC 2022: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, जानें यहां सभी टीमों की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में लगभग 1 महीने का ही समय रह गया है. ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी बेस्ट 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने में लगी हैं.

Sports Desk
| Edited By :
20 Sep 2022, 02:39:39 PM (IST)

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में लगभग 1 महीने का ही समय रह गया है. ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी बेस्ट 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने में लगी हैं. भारत (India), इंग्लैंड (England), ऑस्ट्रेलिया (Australia), न्यूजीलैंड (New Zealand) समेत कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सुपर-12 में से 8 टीमें आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं चार टीमों को अभी क्वालीफाई करना बाकी हैं. जिसमें से दो बड़े नाम एशिया कप चैंपियन श्रीलंका (Sri Lanka) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम है. 

सुपर-12, दूसरा राउंड, क्वालीफाई कर चुकी टीमें 

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, डेविड मलान, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स.

रिजर्व प्लेयर्स – लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टीमल मिल्स

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, रिले रोसौव, ट्रिस्टन शम्सी ठूंठ, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे,  .

रिजर्व: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास,अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.

रिजर्व: शोरफुल इस्लाम, शाक मेहदी हसन, ऋषद हुसैन, सौम्य सरकार

पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदरी अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

रिजर्व- फखर जमान, मोहम्मद हैरिस, शाहनवाज दहानी

अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी(कप्तान), फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक, नजीबुल्लाह जादरान(उप कप्तान), फजलहक फारूकी, कायस अहमद, रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, इब्राहिम जादरान, सलीम सफी, दार्विश रसूली, मुजीब उर रहमान, उस्मान घानी.

रिजर्व- अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह और गुलबदीन नाइब

न्यूजीलैंड (New Zealand) - केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, ईश सोढ़ी, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिलने, लोकी फर्ग्युसन, मार्क चैपमैन, मिचेल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी फिन एलेन. 

पहला राउंड 

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ. 

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, निकोल लॉफ़्टी ईटन, जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक , लोहान लौवरेंस, हेलो या फ्रांस।

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह. 

श्रीलंका - दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन

यूएई -  अभी तक ऐलान नहीं किया गया है आयरलैंड - अभी तक ऐलान नहीं किया गया है स्कॉटलैंड -  अभी तक ऐलान नहीं किया गया है जिम्बाब्वे - अभी तक ऐलान नहीं किया गया है