.

T20 WC 2022: मोहम्मद शमी-संजू सैमसन को नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप में जगह, BCCI पर भड़के फैंस

ऑस्ट्रेलिया (Australia)) में होने वाले टी20 वर्ल्ड  2022 (T20 World Cup) के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. संजू सैमसन (Sanju Samson) और मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है. टी20 वर्ल्ड में शमी को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है.

Sports Desk
| Edited By :
13 Sep 2022, 09:55:11 AM (IST)

नई दिल्ली:

T20 World Cup Team India: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड  2022 (T20 World Cup 2022) के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal) की वापसी हुई है तो खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) पर एक बार फिर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है. चोट के कारण टीम से बाहर हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को जगह मिली है. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को टीम में जगह नहीं मिली है. टी20 वर्ल्ड में शमी को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है, अगर कोई चोटिल होता है तो ही वह टीम में शामिल होंगे. 

टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी और संजू सैमसन से मुंह मोड़ लिया है. जिसके बाद फैंस काफी निराश हैं. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और बीसीसीआई पर पॉलिटिकल होने के आरोप लगाते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. 

Sanju Samson's career is destroyed by BCCI politics. His batting looks effortless & dangerous when he is on song. BCCI is going to lose the service of a big player.#SanjuSamson#T20WorldCup#T20WorldCup2022#T20wc2022pic.twitter.com/Umynwhd7NL

— Cricket Videos🏏 (@Crickket__Video) September 12, 2022

Can someone explain to me one reason as to WHY samson is not in the T20 WC squad???

— Sahil Khan (@iamkhansahil) September 12, 2022

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए शमी को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन यहां भी संजू सैमसन के हाथ निराशा लगी है. फैंस बीसीसीआई पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि संजू सैमसन का फैन होना आजकल बहुत ही मुश्किल काम है, जिसका एक ही कारण बीसीसीआई है.

Being Sanju Samson fan is the toughest task nowadays 😢

The only reason is @BCCI

Don't you guys think that he deserved 😡 pic.twitter.com/ByeUZlXdjE

— Rockstar MK 🇮🇳 (@RockstarMK11) September 12, 2022

Bigggg Biggggg mistake done by INDIA that thay doesn't pick Mohammed shami in 15 squad.

💔💔💔💔 pic.twitter.com/lcsdPko9sQ

— Syed Aamir Quadri (@aamir28_) September 12, 2022

I wish the team had allowed itself to see a little more of Mohd Shami after the IPL to allow him to challenge for a place in the XI.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 12, 2022

आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद शमी ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं संजू सैमसन अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था.  

यह भी पढ़ें: T20 WC 2007 वाली टीम का हिस्सा थे ये दो प्लेयर्स, 15 साल बाद फिर चमकाएंगे इंडिया की किस्मत!