.

विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में विश्वनाथन आनंद ने जीता कांस्य पदक

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Dec 2017, 08:55:28 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

विश्वनाथ आनंद ने विश्व रेपिड शतरंज चैम्पियनशिप अपने नाम करने के दो दिन बाद, भारतीय ग्रैंड मास्टर और पांच बार के विश्व विजेता ने शनिवार को रियाद में खेली गई किंग सलमान फिडे विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया है।

विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने 16 अंकों के साथ टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया है। उनके बाद दूसरे स्थान पर सर्जी कारजाकिन हैं जिन्होंने 14.5 अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें : साक्षी मलिक ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया, गीता फोगाट 'दंगल' से बाहर

इससे पहले आनंद ने ब्लिट्ज वर्ग में पहले दिन निराशाजनक शुरुआत के बाद अंतिम दिन फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव पर जीत दर्ज की।

चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को आनंद ने पांच मैच जीते और पांच ड्रॉ कराए। उनको इस टूर्नामेंट में इकलौती हार रूस के इयान नेपोमनिच्टेची के खिलाफ मिली। 

कार्लसन ने चैम्पियनशिप में दो मैच गंवाए और अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए खिताब अपने नाम किया।

और पढ़ें: WATCH: पहलवान सुशील कुमार और उनके सर्मथकों के खिलाफ FIR, नवीन राणा ने की थी शिकायत