.

India vs Ireland: आयरलैंड ने भारत को 1-0 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की

हॉकी विश्वकप में पहले मैच में इग्लैंड के ड्रा खेलने वाली टीम इंडिया का आज आयरलैंड से मुकाबला है। इस मैच को भारत किसी भी हाल में जीत कर मजबूत स्थिति में पहुंचना चाहेगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jul 2018, 07:59:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

हॉकी विश्वकप में पहले मैच में इग्लैंड के ड्रा खेलने वाली टीम इंडिया का आज आयरलैंड से मुकाबला है। इस मैच को भारत किसी भी हाल में जीत कर मजबूत स्थिति में पहुंचना चाहेगी।

बता दें कि टीम इंडिया पूल बी में है जहां उसके साथ दुनिया की नंबर 2 टीम इंग्लैंड भी है। भारत की रैंकिंग 10 है। इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया पहला मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था। मैच भारतीय समयानुसार 6:30 बजे शुरू होगी।

Live अपडेट्स

# भारतीय टीम तीसरे क्वार्टर में भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। अब आखिरी 15 मिनट भारत के पास है इस मैच में वापसी करने के लिए।

दूसरा क्वार्टर भी समापन की ओर है, भारत की बराबरी का गोल दागने की इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही है

# पहले क्वार्टर का खेल खत्म हो गया है। आयरलैंड ने बनाई बढ़त। स्कोर 1-0

आयरलैंड द्वारा पेनल्टी कॉर्नर को गेल में बदलने के बाद अब बारत पर दवाब दिख रहा है।

आयरलैंड ने पहला गोल कर दिया है।  स्कोर 1-0

# भारतीय टीम लगातार अटैक कर रही है। टीम इंडिया गोल करने की पूरी कोशिश कर रही है।

#भारत बनाम आयरलैंड मैच शुरू, स्कोर 0-0

# दोनों टीमें मैदान पर आ गई है। राष्ट्रगान चल रहा है।

# पिछले साल की बात करें तो भारत ने जोहांसबर्ग में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में आयरलैंड ने 2-1 से हराया था

# भारत की शुरुआती एकादश इस प्रकार है- गुरजीत कौर, दीप ग्रेस इक्‍का, मोनिका, सविता, दीपिका, नमिता, लालरेमसयामी, नवनीत, सुनीता, रानी रामपाल, लिलिमा।

# भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला कुछ देर में होगा शुरू