.

विंबलडन 2018: हार से हैरान रोजर फेडरर, कहा- इसकी उम्मीद नहीं थी

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि उन्हें विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार मिलेगी, इसका उन्हें उम्मीद नहीं थी।

IANS
| Edited By :
12 Jul 2018, 04:32:19 PM (IST)

लंदन:

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि उन्हें विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार मिलेगी, इसका उन्हें उम्मीद नहीं थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने कहा कि उन्हें हार मिलने का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था और इससे वह हैरान हैं।

वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर को दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड नम्बर-8 टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन ने क्वार्टर फाइनल मैच में 2-6, 6-7 (7-5), 7-5, 6-4, 13-11 से मात देकर उनके नौवें विंबलडन खिताब का सपना तोड़ा दिया।

ये भी पढ़ें: विबंलडन 2018: एंडरसन ने तोड़ा रोजर फेडरर के नौवें खिताब का सपना

इस हार के बाद फेडरर ने कहा, 'मैं अभ्यास में अच्छा महसूस कर रहा था। गेंद को भी अच्छे से सर्व कर रहा था। अचानक पता चला कि क्वार्टर फाइनल का दिन मेरा दिन नहीं है।'

फेडरर ने कहा, 'पहले दो सेट जीतकर अगले दो सेट हार जाना निराशाजनक है। मैं इस टूर्नामेंट में पहले भी खेला हूं और जानता हूं कि पांचवें सेट को जीतने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा चाहिए होती है। यह बेहद खराब भावना है।'

ये भी पढ़ें: बिहार: नीतीश से मिलने के बाद शाह का ऐलान, जेडीयू से नहीं टूटेगा गठबंधन