.

विंबलडन: जब किम क्लिज्सटर्स ने एक पुरुष दर्शक को स्कर्ट पहना कर खेला टेनिस, देखिए ये मजेदार वीडियो

विंबलडन-2017 के महिलाओं के इंविटेशन डबल्स कंपिटशन में शुक्रवार को एक दिलचस्प वाक्य हुआ। विंबलडन में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान रिटायर हो चुकीं बेल्जियम की किम क्लिज्सटर्स ने दर्शकों से यू ही पूछ लिया कि उन्हें कहां सर्विस करनी चाहिए।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Jul 2017, 03:09:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

रोमाचंक टेनिस के अलावा विंबलडन की एक और खास पहचान है, टूर्नामेंट का सख्त ड्रेस कोड। सभी खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वे टूर्नामेंट के मैच उजले कपड़े ही पहन कर खेले। जब कभी किसी ने इसे मानने में आनाकानी की, उसे महंगा पड़ा।

बहरहाल, विंबलडन-2017 के महिलाओं के इंविटेशन डबल्स कंपिटशन में शुक्रवार को एक दिलचस्प वाक्य हुआ। विंबलडन में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान रिटायर हो चुकीं बेल्जियम की किम क्लिज्सटर्स ने दर्शकों से यूं ही पूछ लिया कि उन्हें कहां सर्विस करनी चाहिए। इस सवाल का जवाब एक दर्शक ने दिया तो क्लिज्सटर्स ने कहा कि आप भी क्यों नहीं कोर्ट में आ जाते।

फिर क्या था, क्लिज्सटर्स ने पहले एक रैकेट उस दर्शक को थमाया और फिर कोर्ट में ले जाने से पहले एक उजली स्कर्ट भी ले आईं।

इसके बाद जो हुआ वह सभी दर्शकों और कोर्ट में मौजूद महिलाओं खिलाड़ियों के लिए मजेदार था। आप भी देखिए ये वीडियो...

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2017: वीनस विलियम्स और मुगरुजा के बीच खिताबी भिड़ंत, तोड़ेंगी बहन सेरेना का ये रिकॉर्ड?