.

केरल के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में होगी अंडर-17 फीफा विश्व कप की मेजबानी

केरल सरकार के मंत्री ने सोमवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इस साल होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए लगभग तैयार है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 May 2017, 01:51:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

केरल सरकार के मंत्री ने सोमवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इस साल होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए लगभग तैयार है।

केरल के खेल मंत्री ए.सी. मोइदिन ने पत्रकारों से आयोजन स्थल पर कहा कि स्टेडियम अंतिम तिथि के दिन तैयार है।

और पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) पैरालम्पिक खेलों के लिए पेरिस की दावेदारी से हुआ प्रभावित

उन्होंने कहा, 'चीजें उसी तरह हुईं जिस तरह हमने सोचा था और आज वो दिन है जब हमें काम खत्म करना है वो भी फीफा के प्रतिनिधिमंडल की कहने पर। हमने जो किया उससे हम खुश हैं। अगले दो दिन में हमारे पास अगली अंतिम तारीख है और हम उसके लिए तैयार रहेंगे। 30 मई तक हम कुछ काम खत्म कर देंगे। चीजें सही हैं और हमें किसी तरह की कोई चिंता नहीं है।'

फीफा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यहां आ रहा है और वह स्टेडियम का जायजा लेगा। कोच्चि को विश्व कप के एक क्वार्टर फाइनल और ग्रुप-डी के छह मैचों की मेजबानी मिली है।

और पढ़ेंः कुश्ती: एशियन चैम्पियनशिप में सुमित ने जीता सिल्वर, भारत के नाम कुल 10 मेडल