.

Tokyo Olympics: देश को पहला पदक मिलने पर लोगों में उमड़ी खुशी की लहर

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं. इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jul 2021, 07:42:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है. सभी खिलाड़ी पूरे जोश में अपना दम-खम दिखाने और भारत का नाम रौशन करने को तैयार हैं. भारतीय खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन है. आज के खेलों को लेकर भारतीय दर्शक काफी उत्सुक हैं, क्योंकि आज का दिन खेलों का दूसरा दिन है और आज भारत के कई अहम मुकाबले होने हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं. इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं. पूरे देश की निगाहें इस समय Tokyo Olympics पर ही बनी हुई हैं.

12:18 (IST)

भारत और चानू के लिए गौरवान्वित पल, मिला टोक्यो ओलम्पिक में पहला रजत पदक

मीराबाई चानू भले ही क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में असफल रही, लेकिन फिर भी चानू भारत को पहला रजत पदक दिलाने में सफल रहीं.

12:13 (IST)

मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया रजत पदक . चानू क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 110 किग्रा उठाया तथा दूसरे प्रयास में 115 किग्रा उठाने में भी सफल रही.

11:57 (IST)

तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका और प्रवीण की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. पहले सेट में उन्हें कोरियाई तीरंदाजों ने 35-32 से और दूसरे सेट में 38-37 से हराया.

11:49 (IST)

चानू ने स्नैच के पहले प्रयास में 84 किग्रा और दूसरे प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. फिलहाल अभी स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर हैं.

11:16 (IST)

वेट लिफ्टिंग (महिला- 49 किग्रा) में मीराबाई चानू भारत को दिला सकती हैं मेडल, देश को है काफी उम्मीदें.

11:10 (IST)

सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वह क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे. उन्होंने कुल 586 अंक हासिल किए. वहीं, भारत के ही अभिषेक वर्मा 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे. सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे.

10:40 (IST)

अभिषेक भी क्वालीफिकेशन राउण्ड में आगे बढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच चुके हैं

10:38 (IST)

सौरभ चौधरी ने पहली सीरीज में 95, दूसरी सीरीज में 98, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 98 और छठी सीरीज में 97 अंक हासिल किए. 

10:35 (IST)

क्वालीफिकेशन राउण्ड में कुल 586 अंकों के साथ सौरभ चौधरी निशानेबाजी में टॉप पर पहुंचे.

10:18 (IST)

वहीं अभिषेक ने अपने शॉट्स में 100 में से 94 अंक हासिल कर लिए हैं.

10:17 (IST)

निशानेबाजी में सौरभ चौधरी ने 100 में से 98 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कुल 300 में से 291 अंक जुटाए हैं और इसी के साथ वो टॉप थ्री की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

10:14 (IST)

शूटिंग में निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 100 शॉट्स में 100 में से 95 अंक हासिल किए हैं. अभी क्वालीफिकेशन राउण्ड में 36 निशानेबाज हैं. हर निशानेबाज के पास 10-10 शॉट्स की 6 सीरीज होंगी. 36 में से 8 निशानेबाज फाइनल में जाएंगे.

08:46 (IST)

हॉकी इंडिया ने जीत पर जतायी खुशी. ट्विटर पर शेयर की ये ट्वीट...

08:26 (IST)

हॉकी मुकाबले में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से करारी शिकस्त

08:25 (IST)

स्विटजरलैंड की नीना क्रिस्टन ने 10 मीटर एयर फाइनल (महिला) में कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज की है.

08:15 (IST)

10 मीटर एयर राइफल (महिला) के फाइनल में चीन की यांग कियान ने गोल्ड लेकर जीत दर्ज की है.

07:57 (IST)

न्यूजीलैंड की ओर से यह गोल स्टेफिन जेनिस ने किया है. अभी 15 मिनट का खेल और बाकी है.

07:55 (IST)

हॉकी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरा गोल दागा है, लेकिन अभी भारत 3-2 से आगे चल रहा है.

07:53 (IST)

वहीं भारत के लिए यह निराशाजनक है कि इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालीफाइंग राउण्ड से बाहर हो गई हैं.

07:51 (IST)

तीरंदाजी में भारत पहला सेट हार गया था, लेकिन एलीमिनेशन राउंड में भारत ने जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

07:47 (IST)

भारतीय समय के अनुसार, सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था ये मुकाबला

07:43 (IST)

इस 3-1 के स्कोर में हरमनप्रीत ने भारत की ओर से 2 पेनल्टी कॉर्नर्स को गोल में बदला.

07:39 (IST)

हॉकी में भारत न्यूजीलैंड से 3-1 से आगे. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी बढ़त बनाई.