.

विजय गोयल बोले, ऑनलाइन सट्टेबाजी को मान्यता देने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं

ऐसी अटकलें हैं कि खेल मंत्रालय ऑनलाइन सट्टेबाजी को लीगल बनाने की तैयारी में है। इस मामले में खेल मंत्रालय को अभी दो साल और लग सकते हैं। हालांकि, विजय गोयल ने फिलहाल इससे इंकार किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jul 2017, 11:37:53 AM (IST)

नई दिल्ली:

ऑनलाइन सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने की तैयारियों की अटकलों के बीच खेल मंत्री विजय गोयल ने साफ किया है कि फिलहाल सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। साथ ही विजय गोयल ने कहा कि वह खुद सट्टेबाजी के खिलाफ हैं।

विजय गोयल ने कहा, 'ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, मैं खुद सट्टेबाजी के खिलाफ हूं। हालांकि अंतिम फैसला सरकार को लेना है।'

इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थी कि खेल मंत्रालय ऑनलाइन सट्टेबाज से जुड़ा ड्राफ्ट तैयार करने के लिए ब्रिटेन के खेल मंत्रालय से मदद लेने की सोच रहा है, क्योंकि वहां सट्टेबाजी कानूनन जायज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास इस समय इंग्लैंड में हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें ऑनलाइन स्पोर्ट्स भी एक प्रस्ताव के तौर पर है।

और पढ़ेंः मिताली ने रचा इतिहास तो सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ियों ने दी बधाई