.

सानिया मिर्ज़ा ने 80 सप्ताह तक नंबर वन पर रहने का बनाया रिकॉर्ड

टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर अपनी इस उपलब्धी का ज़िक्र करते हुए ख़ुशी जताई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Oct 2016, 09:19:54 AM (IST)

नई दिल्ली:

सानिया मिर्ज़ा लगातार 80 सप्ताह तक टेनिस डबल्स में नंबर वन पर काब़िज़ रहने का जश्न मना रही हैं। चार्लस्टन में आयोजित वॉल्वो कार ओपेन के आख़िरी सीज़न के बाद से ही वो नंबर वन पर बनी हुई हैं, इस मैच में सानिया की जोड़ीदार बनी थी स्वीस स्टार खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस। सानिया अब तक की पहली भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जो इतने लम्बे समय तक नंबर वन पोज़िशन कायम रखने में सफल रहीं हैं।

टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर अपनी इस उपलब्धी का ज़िक्र करते हुए ख़ुशी जताई है।

बारबोरा के साथ सानिया को हाल ही में चाइना ओपन में हार का सामना करते हुए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद भी सानिया 8885 अंक के साथ शीर्ष पर जबकि उनकी जोड़ीदार हिंगिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

सानिया मिर्जा ने भारत कि तरफ से रियो ओलंपिक के टेनिस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था लेकिन सानिया बिना कोई मैडल जीते बाहर हो गई थी। इसी दौरान सानिया और दिग्गज टेनिस स्टार के बिच जुबानी जंग भी हुई थी। इन सब को पीछे छोड़ते हुए सानिया ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा जिसकी बदौलत वह नंबर वन पर काबिज है।