.

प्रो कबड्डी लीगः हैदराबाद में आज दिल्ली से भिड़ेगा गुजरात, यूपी देगा तेलुगू को चुनौती

प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच में गाचीबाली इनडोर स्टेडियम, हैदराबाद में होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Aug 2017, 08:45:42 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच में गाचीबाली इनडोर स्टेडियम, हैदराबाद में होगा। दूसरा मुकाबले भी इसी स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्दा के बीच होगा।

जोन ए में, गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की टीम प्रो कबड्डी सीजन 5 में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। गुजरात टीम की कमान सुकेस हेज के पास होगी। टीम के पास मनप्रीत सिंह जैसे बेहतरीन कोच हैं। उन्होंने इस बार टीम को नई रणनीति के तहत तैयार किया है।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरू बुल्स की दौड़ के आगे पस्त हुए तेलुगू टाइटंस, 31-21 से खाई मात

दिल्ली की टीम का पहला प्रयास अच्छा रहा है। दिल्ली टीम 5 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

वहीं जोन बी में, दूसरा मैच तेलुगू टाइटंस का यूपी से होगा। तेलुगू टाइटंस की कमान यूपी के राहुल चौधरी के हाथ में हैं। वहीं यूपी टीम की कमान नितिन तोमर के पास है। नितिन तोमर इस कबड्डी लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

तेलुगू की टीम ने अभी तक तीम मैच खेले है जिसमें से एक मैच हारकर 6 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। यूपी की टीम पहली बार इस सीजन में अपना दम दिखायेगी।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग: यू-मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को दी पटखनी