.

पीएम मोदी ने कहा, पैरालिंपिक में खिलाड़ियों ने अपनी इच्छाशक्ति से विकलांगता को दी मात

'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पैरालिंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भरतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Sep 2016, 01:36:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये में देशवासियों को 24वीं बार संबोधित किया। मन की बात में मोदी ने पैरालिंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भरतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने पदक जीतकर स्वदेश वापस लौटे खिलाड़ियों को लेकर कहा कि उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति से दिव्यांगता को मात दे दी।

रजत पदक विजेता दीपा मलिक का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, 'जब दीपा मलिक ने मेडल जीता तो कहा था कि अपने मेडल से उन्होंने विकलांगता को पराजित कर दिया । उनके इस बात को मैं कभी नहीं भूल सकता।'

उन्होंने कहा इस पैरालंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने, दिव्यांगों के प्रति दृष्टिकोण को, पूरी तरह बदल दिया है। मेडल प्राप्त करने वाले देवेन्द्र झाझरिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''देवेन्द्र ने दिखा दिया कि शरीर की अवस्था, उम्र का बढ़ना, उनके संकल्प को कभी भी ढीला नहीं कर पाया।''