.

टेबल टेनिस : नाइजीरिया ओपन में भारत को एक रजत, एक कांस्य

पुरुष युगल वर्ग में अभिषेक और सार्थक को सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी एलेक्जेंडर रोबीनोट और जोए सेफ्राइड से 9-11, 11-13, 6-11 से मात खाकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

IANS
| Edited By :
13 Aug 2018, 07:33:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी रोहित भांजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां अंडर-21 चैम्पियनशिप नाइजीरिया ओपन के पुरुष एकल वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, पुरुष युगल वर्ग में अभिषेक यादव और सार्थक गांधी के हिस्से कांस्य पदक आया। रोहित को फाइनल में चीन के शाओबो वांग ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात देकर उन्हें स्वर्ण पदक जीतने से रोक दिया। 

पुरुष युगल वर्ग में अभिषेक और सार्थक को सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी एलेक्जेंडर रोबीनोट और जोए सेफ्राइड से 9-11, 11-13, 6-11 से मात खाकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

महिला युगल में भारत की श्रीजा अकुला और मलिका भंडारकर को क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन सुन और फेंजेई की ने 3-2 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। चीन की जोड़ी स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। 

और पढ़ें: टेनिस : नडाल ने स्टेफानोस को हरा जीता रोजर्स कप का खिताब

अंडर-21 महिला एकल वर्ग में श्रीजा और मारिया को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।