.

राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप: एचएस प्रणय ने किदांबी श्रीकांत को हराकर जीता पुरुष सिंगल का खिताब

सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में बुधवार को एचएस प्रणय ने किदांबी श्राकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Nov 2017, 05:13:29 PM (IST)

highlights

  • एचएस प्रणय ने किदांबी श्राकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया
  • महिला एकल के फाइनल में बुधवार को सायना नेहवाल और पीवी सिंधु आमने-सामने होंगी

नई दिल्ली:

बुधवार को सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में एचएस प्रणय ने किदांबी श्राकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत के दोनों शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले के बाद भारत को नया राष्ट्रीय चैंपियन मिला है।

नागपुर में चल रहे 82वें राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में 2013 के विजेता किदांबी श्रीकांत को इस कड़े मुकाबले में अहमदाबाद के स्मैश मास्टर एचएस प्रणय ने कड़ी टक्कर दी।

इससे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में एचएस प्रणय ने सुभंकर डे को 21-14, 21-17 से हराया था, वहीं उपविजेता किदांबी श्रीकांत ने पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 लक्ष्य सेन को 21-16, 21-18 से मात दी थी।

वहीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में बुधवार को महिला एकल में लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता सायना नेहवाल और रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु आमने-सामने होंगी।

इस खास मुकाबले से पहले सायना और सिंधु दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले इस राष्ट्रीय खिताब को दो-दो बार अपने नाम कर चुकी हैं।

और पढ़ें: भारत की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद पाकिस्तान बना टी-20 वर्ल्ड नंबर 1