.

फॉर्मूला-1 : लुइस हेमिल्टन ने सेबास्टियन वेट्टल को हराकर जीता स्पेनिश ग्रां प्री खिताब

रेड बुल के चालक डेनियल रिकियाडरे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि हैमिल्टन की टीम के ही वाल्टेरी बोटास को इंजन में खराबी के चलते रेस से हटना पड़ा।

IANS
| Edited By :
15 May 2017, 10:23:01 AM (IST)

मेड्रिड:

मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने रविवार को फॉर्मूला-1 रेस स्पेनिश ग्रां प्री खिताब जीत लिया। हेमिल्टन को फरारी के जर्मन चालक सेबास्टियन वेट्टल से कड़ी टक्कर मिली। वेट्टल दूसरे स्थान पर रहे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को मोंटेमेलो सर्किट पर पोल पोजिशन हासिल करने वाले हेमिल्टन ने रविवार को मुख्य रेस के दौरान इसका पूरा लाभ उठाया।

रेड बुल के चालक डेनियल रिकियाडरे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि हैमिल्टन की टीम के ही वाल्टेरी बोटास को इंजन में खराबी के चलते रेस से हटना पड़ा।

और पढ़ेंः कुश्ती: एशियन चैम्पियनशिप में सुमित ने जीता सिल्वर, भारत के नाम कुल 10 मेडल

भारतीय एफ-1 टीम फोर्स इंडिया के मैक्सिकन चालक सर्जियो पेरेज ने चौथा स्थान हासिल किया। वह शीर्ष-3 पर रहे चालकों से पूरे एक लैप पीछे रहे।

वेट्टल ने शानदार शुरुआत की और बढ़त हासिल कर ली। हेमिल्टन भी लगातार वेट्टल के नजदीक बने रहे और अंतत: उनकी मर्सिडीज वेट्टल को पछाड़ने में सफल रही।

इस बीच हेमिल्टन को टायर बदलने का एक मौका मिला, जिसका निश्चित तौर पर उन्हें फायदा मिला। इस जीत के साथ हेमिल्टन एफ-1 चैम्पियनशिप में वेट्टल से अब सिर्फ छह अंक पीछे रह गए हैं।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें