.

कबड्डी विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को हरा कर हासिल की दूसरी जीत

मेजबान भारतीय टीम ने मंगलवार को कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 37 अंकों के अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Oct 2016, 07:42:05 AM (IST)

अहमदाबाद:

मेजबान भारतीय टीम ने मंगलवार को कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 37 अंकों के अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से मात दी।

भारतीय टीम बांग्लादेश पर शुरू से ही हावी रही। पहले हाफ की समाप्ति के बाद भारत ने मेहमानों पर 27-10 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में भारत अपने खाते में 30 अंक जोड़े। बांग्लादेश दूसरे हाफ में 10 अंक ही हासिल कर पाई।

भारतीय टीम ने रेड से 28, टैकल से 20 और ऑल आउट से 8 अंक अपने खाते में डाले। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला। वहीं बांग्लादेश ने रेड से 12, टैकल से सात अंक जोड़े। उसे एक भी ऑल आउट अंक हासिल नहीं हुआ। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारत ने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी।