.

जापान ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए मिला-जुला दिन

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बुधवार को जापान ओपन सुपर सीरीज में मिश्रित दिन रहा। कहीं हार तो कहीं जीत हुई । जयराम, प्रणय और श्रीकांत को जहां जीत मिली वहीं साई प्रणीत को हार का मुंह देखना पड़ा।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2016, 09:09:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बुधवार को जापान ओपन सुपर सीरीज में मिश्रित दिन रहा। कहीं हार तो कहीं जीत हुई । जयराम, प्रणय और श्रीकांत को जहां जीत मिली वहीं साई प्रणीत को हार का मुंह देखना पड़ा।

जयराम ने 46 मिनट चले मुकाबले में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो को हराया। जयराम 2013 हॉन्गकॉन्ग ओपन में इस खिलाड़ी से हार गए थे ।

प्रणय को हालांकि मलयेशिया के ल्करनैन जैनुद्दीन को हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा तो वहीं रियो ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को हमवतन पी कश्यप को हराने के लिए जूझना पड़ा जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

बी साई प्रणीत ने बैहतर खेल दिखाया लेकिन कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हॉन्गकॉन्ग के एनजी का लांग एंगस के खिलाफ 21-9 21-23 10-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।