.

दिल्ली डायनामोज की ब्रैंड एम्बेसडर बनीं जैकलीन फर्नाडींज

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज एफसी ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडींज को आगामी सीजन के लिए अपनी ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है।

IANS
| Edited By :
04 Oct 2017, 10:23:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज एफसी ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडींज को आगामी सीजन के लिए अपनी ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है।

फुटबाल क्लब ने कहा, 'टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में जैकलीन ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर देश भर में प्रशंसकों के बीच क्लब के प्रचार प्रसार में मदद करेंगी।'

क्लब के निदेशक रोहन शर्मा ने कहा, 'जैकलीन के शामिल होने से दिल्ली पहला ऐसा क्लब बन गया है, जिसमें कोई महिला ब्रैंड एम्बेसडर बनीं है। यह हमारी उस सोच के अनुरूप है कि क्लब न केवल भारत का हो, बल्कि इसकी अंतर्राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाएं भी हों।'

जैकलीन ने कहा, 'मैं इससे बेहद उत्साहित हूं और दिल्ला में प्रशंसकों के साथ बात करने का इंतजार कर रही हूं। दिल्ली एक ऐसी टीम है, जो इतने साल में आईएसएल में अपने प्रदर्शन को लेकर नियमित रही है। मेरे और क्लब के विचार समान हैं। हम दोनों ही खेल का प्रचार करना चाहते हैं और अधिक महिला प्रशंसकों को जोड़ना चाहते हैं। आशा है कि साथ मिलकर हम ये बदलाव ला पाएंगे।'

आईएसएल के चौथे सीजन का आगाज 17 नवम्बर से होगा। दिल्ली क्लब का पहला मुकाबला 22 नवम्बर को होगा।

और पढ़ेंः Ind Vs SL: श्रीलंका करेगी भारत का दौरा, ये रहा पूरा शेड्यूल