.

निशानेबाजी विश्व कप: भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक, मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीता GOLD

स्पर्धा का रजत पदक चीन की रैनझिन जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी के नाम रहा.

27 Feb 2019, 04:36:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत की मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (ISSF) विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में 483.4 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा.

स्पर्धा का रजत पदक चीन की रैनझिन जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी के नाम रहा जिन्होंने 477.7 का स्कोर किया. जबकि कोरिया की मिनजुंग किम और दाएहुन पार्क की जोड़ी ने 418.8 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता है.

ये भी पढ़ें- निशानेबाजी विश्व कप : भारत की झोली में आया एक और GOLD, सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

गौरतलब है कि इससे पहले सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. सौरभ ने फाइनल में 245 के स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

इस जीत के साथ ही सौरभ ने यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक (243.6 अंक) के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला. इतना ही नहीं सौरभ ने इस स्वर्ण पदक के साथ ही 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए भी कोटा हासिल कर लिया है. सौरभ यह कोटा पाने वाले तीसरे भारतीय शूटर बन गए हैं.