.

IOA ने अभय चौटाला और सुरेश कलमाडी को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को किया रद्द

आईओए ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला के आजीवन अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jan 2017, 09:21:15 AM (IST)

highlights

  • आईओए ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला की नियुक्ति को रद्द किया
  • भ्रष्टाचार के आरोपी कलमाडी और दोषी चौटाला को बनाया गया था आजीवन अध्यक्ष
  • सरकार ने नियुक्ति के बाद आईओए को किया था निलंबित

नई दिल्ली:

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला के आजीवन अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया है। आईओए के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा, 'चेन्नई में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया था।'

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कलमाडी और चौटाला को आईओए में पद दिए जाने पर विवाद हुआ था। कलमाडी राष्ट्रमंडल खेल (CWG) घोटाले में आरोपी है। जबकि चौटाला हरियाणा में हुए शिक्षक नियुक्ति घोटाले में दोषी पाये गये हैं।

सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला की नियुक्ति पर केंद्र सरकार ने विरोध जताया था। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा था, 'सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेगी।'

खेल मंत्रालय ने कहा था, 'आईओए को तब तक निलंबित कर दिया जब तक कि वे दागी कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को नहीं पलटते। सरकार ने यह कदम उस समय उठाया जब आईओए ने समयसीमा के भीतर उसके कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया।

और पढ़ें: चौटाला ने कहा, आईओसी कहे तो छोड़ दूंगा आईओए का पद