.

हीना-जीतू की जोड़ी ने ISSF वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल सीरीज में निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने पहला पदक जीता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Mar 2018, 07:59:12 AM (IST)

नई दिल्ली:

क्रिकेट के बाद जिमनास्टिक और निशानेबाजी में भी भारत का डंका विश्वस्तर पर बज रहा है। आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल सीरीज में निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने पहला पदक जीता है।

10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दोनों ने गोल्ड मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता अजरबैजान के गबाला में चल रही है। दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी के लिए साल 2018 की शुरुआत बेहतरीन रही है।

इससे पहले दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था।

जीतू राय ने भी 219 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। साथ ही एक और भारतीय ओम प्रकाश मिथरवाल 198.4 पॉइंट हासिलकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया।

मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल को नए इवेंट के तौर पर 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में शामिल किया गया है।