.

20 साल बाद घुड़सवार फाउद मिर्जा ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर रचा इतिहास

20 साल बाद घुड़सावर फाउद मिर्जा (Fouad Mirza) ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया.

23 Nov 2019, 08:01:50 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

घुड़सावर फाउद मिर्जा (Fouad Mirza) ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. वह 20 साल बाद ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाले भारत के पहले इक्वेस्टेरियन खिलाड़ी बन गए हैं. एशियाई खेलों में दो पदक जीतने वाले फाउद ने साउथ ईस्ट एशिया-ओसेनिया क्वालीफायर के एकल वर्ग में ग्रुप-जी में पहला स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की.

फाउद मिर्जा देश की तरफ से ओलम्पिक में खेलने वाले तीसरे इक्वेस्टेरियन खिलाड़ी बनने वाले हैं. उनसे पहले सिडनी ओलम्पिक-2000 में इम्तियाज अनीस और एटलांटा ओलम्पिक-1996 में दिवगांत विंग कमांडर आईजे लाम्बा ने इक्वेस्टेरियन में ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. फाउद छह क्वालीफाइंग स्पर्धा में कुल 64 अंक जुटाने में सफल रहे.

बता दें कि इससे पहले भारत के फाउद मिर्जा ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में हुए 18वें एशियाई खेलों में घुड़सवारी में दो मेडल अपने नाम किए थे. फाउद ने घुड़सवारी के सिंगल जंपिंग ईवेंट में जापान के ओइवा योशिआकी को हराकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. बता दें कि एशियाई खेलों में 1982 के बाद यह भारत का पहला मेडल था.