.

अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु से शोक में डूबा खेल जगत, इस तरह दी श्रद्धांजलि

सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, मोहम्मद कैफ, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, योगेश्वर दत्त सहित कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Aug 2018, 09:14:11 AM (IST)

नई दिल्ली:

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरी दुनिया गम में डूबी हुई है। खेल जगत में भी उनके मौत पर कई खेल हस्तियों ने शोक प्रकट किया है। सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, मोहम्मद कैफ, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, योगेश्वर दत्त सहित कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है। खेल जगत के इन हस्तियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के मृत्यू पर शोक प्रकट किया..

My deepest condolences on the passing of our former Prime Minister Sri Atal Bihari Vajpayee Ji. One of the few politicians I always respected for his honesty and devotion to the national cause. May his soul rest in peace.

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 16, 2018

The Indian Cricket Team and BCCI condoles the sad demise of former India Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee. Atalji dedicated his life in service of the nation.

— BCCI (@BCCI) August 16, 2018

One of India's Most Loved Prime Minister, a great poet and a wonderful statesman. We as a nation will miss you sir #AtalBihariVaajpayee ji 🙏🏼 Deepest condolences to admirers and loved ones . pic.twitter.com/BPQRUD8nLG

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 16, 2018 बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल में उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से लगभग एक दशक से सार्वजनिक जीवन से दूर पूर्व प्रधानमंत्री को मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वाजपेयी के निधन के बाद पूरे देश और दुनिया में शोक की लहर है।