.

अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास लिया

मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. नायर ने अपने करियर में भारत के लिए केवल तीन मैच खेले. वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान टीम का हिस्सा रहे.

IANS
| Edited By :
23 Oct 2019, 04:10:40 PM (IST)

मुम्बई:

मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. नायर ने अपने करियर में भारत के लिए केवल तीन मैच खेले. वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान टीम का हिस्सा रहे.
नायर ने बुधवार को ट्वीट किया, "मैं शुक्रगुजार हूं कि करियर के दौरान मुझे सभी से इतना सहयोग और समर्थन मिला. यह बेहद सम्मान की बात है. मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया, न कोई मलाल है और न ही कोई वापसी. ये समय आगे बढ़ने का है, सभी का शुक्रिया." 

अपने 13 साल लंबे करियर में नायर ने 103 फर्स्ट क्लास मैच में खेले हैं जिसमें उनके नाम 5749 रन हैं। उन्होंने इस दौरान 173 विकेट भी लिए. नायर ने 99 लिस्ट-ए मैचों में 2145 रन बनाए और 79 विकेट लिए. वहीं, 95 टी-20 मैच में उनके नाम 1291 रन और 27 विकेट हैं. 

सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली को मानद सदस्यता प्रदान करेगा आईसीए

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) के प्रमुख अशोक मल्होत्रा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नव-निर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर को आईसीए का हिस्सा बनाना चाहते हैं. सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि मल्होत्रा न केवल सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर को ICA की मानद सदस्यता प्रदान करना बल्कि पूर्व खिलाड़ियों की पेंसन पर भी दोबारा काम करना चाहते हैं.