.

IPL Auction 2020 : आईपीएल की नीलामी खत्‍म, आस्‍ट्रेलिया और टीम इंडिया का रहा जलवा

आईपीएल 2020 (ipl 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (ipl auctions 2020) अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने वाली है. किस टीम को कौन सा खिलाड़ी खरीदना है, इसको लेकर टीमें लगभग तैयारी पूरी कर चुकी हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Dec 2019, 03:05:30 PM (IST)

New Delhi:

आईपीएल 2020 (ipl 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (ipl auctions 2020) अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने वाली है. किस टीम को कौन सा खिलाड़ी खरीदना है, इसको लेकर टीमें लगभग तैयारी पूरी कर चुकी हैं. अब टीमों के पास जितने भी पैसे बचे हुए हैं, उसी हिसाब से बोली लगनी शुरू हो जाएगी. देखना यह दिलचस्‍प होगा कि किस खिलाड़ी पर सबसे ज्‍यादा बोली लगती है और कौन मालामाल होता है. सभी टीमों के पास अलग अलग रकम बाकी है और सभी को जितने खिलाड़ी खरीदने हैं, उनकी संख्‍या भी लगभग तय हो चुकी है.

हालांकि ऑक्‍शन से कुछ ही देर पहले एक बड़ा बदलाव किया गया है, वह यह है कि पहले 332 खिलाड़ियों की बोली लगाई जानी थी, लेकिन अब छह और खिलाड़ी इसमें शामिल कर लिए गए हैं, इसलिए अब नीलामी प्रक्रिया से गुजरने वाले खिलाड़ियों की संख्‍या 338 हो गई है. जिन छह खिलाड़ियों के नाम बढ़ाए गए हैं, उसमें चार भारतीय खिलाड़ी हैं और दो खिलाड़ी विदेशी हैं. आखिरी वक्‍त में जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं, उनमें विनय कुमार, अशोक डिंडा, संजय यादव, रॉबिन बिष्ट, जेक वीदराल्ड और मैथ्यू वेड के नाम शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं.

किस फ्रेंचाइजी के पास कितनी रकम और खाली स्‍थान
किंग्स इलेवन पंजाब : 42.70 करोड़ रुपये : नौ खाली स्‍थान
कोलकाता नाइट राइडर्स : 35.65 करोड़ रुपये : 11 खाली स्‍थान
दिल्ली कैपिटल्स : 27.85 करोड़ : 11 खाली स्‍थान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 27.90 करोड़ रुपये : 12 खाली स्‍थान
मुंबई इंडियंस : 13.05 करोड़ रुपये : 7 खाली स्‍थान
चेन्नई सुपर किंग्स : 14.60 करोड़ रुपये : 5 खाली स्‍थान
राजस्थान रॉयल्‍स : 28.90 करोड़ रुपये : 11 खाली स्‍थान
सनराइजर्स हैदराबाद : 17 करोड़ रुपये : 7 खाली स्‍थान

दो करोड़ रुपये बेस प्राइज रखने वाले खिलाड़ी
पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज

20:19 (IST)

केएस भगत भी अनसोल्‍ड 

20:18 (IST)

शाहरुख खान को किसी ने नहीं खरीदा

20:17 (IST)

पवन देशपांडे को आरसीबी ने खरीदा

20:16 (IST)

डेल स्‍टेन का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये, उन्‍हें भी किसी ने नहीं लिया 

20:15 (IST)

मोहित शर्मा को 50 लाख में दिल्‍ली कैपिटल ने खरीदा 

20:14 (IST)

श्रीलंका के कुशल परेरा भी नहीं बिके

20:10 (IST)

वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज  केसरिक विलियम्‍स को नहीं मिला खरीदार 

20:05 (IST)

प्रवीण तांबे को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा

20:02 (IST)

केन रिजर्डसन को आरसीबी ने चार करोड़ में खरीदा

20:00 (IST)

केन रिजर्डसन की लगी लंबी बोली 

19:59 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए के एल राहुल को कप्तान नियुक्त किया

19:58 (IST)

मैट हेनरी भी नहीं बिके

19:57 (IST)

जेसन होल्‍डर को नहीं मिला कोई भी खरीदार 

18:43 (IST)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल नीलामी में 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

18:42 (IST)

जॉश हेजलवुड को दो करोड़ में चन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने खरीदा 

18:35 (IST)

कॉलिन मनरो को किसी ने नहीं खरीदा

18:31 (IST)

कार्लेस ब्रैथबेट  को नहीं मिला खरीदार

18:30 (IST)

मार्टिन गुप्‍टिल नहीं बिके

18:30 (IST)

मार्टिन गुप्‍टिल की बोली लग रही है

18:29 (IST)

मनोज तिवारी को नहीं मिला खरीदार

18:28 (IST)

सौरभ  तिवारी को मुंबई ने खरीदा 

18:28 (IST)

डेविड मिलर 75 लाख में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा 

18:26 (IST)

शिमरॉन हेटमायर को साढ़े सात करोड़ में दिल्‍ली कैपिटल ने खरीदा 

18:18 (IST)

शिमरन हेटमायर की अब लग रही है बोली 

17:54 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने झारखंड के बल्लेबाज विराट सिंह और भारतीय अंडर-19 टीम के मौजूदा कप्तान प्रियम गर्ग को आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में समान 1.90 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा. भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रायल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

17:36 (IST)

दीपक हुडा 50 लाख में किंग्‍स इलेवन पंजाब के हुए 

17:35 (IST)

प्रियम गर्ग अंडर 19 टीम के कप्‍तान हैं 

17:35 (IST)

प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा एक करोड़ 90 लाख रुपये में 

17:33 (IST)

प्रियम गर्ग की बड़ी बोली लग रही है अब 

17:33 (IST)

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल नीलामी में आठ करोड़ रूपये में खरीदा.

17:14 (IST)

एडम जैम्‍पा की बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये 

17:14 (IST)

इश सोढ़ी नहीं बिके 

17:13 (IST)

पीयूष चावला छह करोड़ 75 लाख में सीएसके के हुए

17:10 (IST)

पीयूष चावला का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये

17:09 (IST)

शेल्‍डन कॉट्रेल साढ़े आठ करोड़ में किंग्‍स इलेवन पंजाब के हुए 

17:03 (IST)

नेथन कुल्‍टर नॉइल को आठ करोड़ में मुंबई ने खरीदा 

 

17:00 (IST)

नेथन कुल्‍टर नॉयल की बोली लग रही है

16:59 (IST)

एंड्रयू टॉय को किसी ने नहीं खरीदा 

16:59 (IST)

जयदेव उनादकट तीन करोड़ में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा

16:56 (IST)

डेल स्‍टेन को किसी ने नहीं लिया

16:50 (IST)

एलेक्‍स कैरी गए दिल्‍ली 2.4 करोड़ 

16:45 (IST)

राउंड 2 की शुरुआत, अब फिर लगेगी लंबी लंबी बोली 

16:22 (IST)

क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने दस करोड़ में खरीदा

16:19 (IST)

क्रिस मॉरिस की बोली लगातार बढ़ रही है. 

16:16 (IST)

सैम करन को साढ़े पांच करोड़ में सीएसके ने खरीदा

16:13 (IST)

पैट कमिंस अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी 

16:12 (IST)

पैट कमिंस अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी 

16:11 (IST)

पैट कमिंस 15 करोड़ 50 लाख में केकेआर ने खरीदा

16:05 (IST)

पैट कमिंस की बेस प्राइज दो करोड़ रुपये, 

 

16:03 (IST)

कॉलिन डी ग्रेंडहोम अनसाेल्‍ड 

16:02 (IST)

यूसूफ पठान की बेस प्राइज एक करोड़ रुपये, उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा

16:01 (IST)

क्रिस बोक्‍स को डेढ़ करोड़ में दिल्‍ली कैपिटल ने खरीदा

16:00 (IST)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को दस करोड़ 75 लाख में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने खरीदा

15:51 (IST)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल की बेस प्राइज दो करोड़ रुपये. 

15:51 (IST)

एरॉन फिंच को आरसीबी ने चार करोड़ 40 लाख में खरीदा

15:47 (IST)

एरॉन फिंच बोली लगातार बढ़ रही है. 

15:45 (IST)

जेसन रॉय की बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये. दिल्ली कैपिटल ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा

15:43 (IST)

चेतेश्‍वर पुजारा भी नहीं बिके. 

15:43 (IST)

हनुमा बिहारी की बेस प्राइज पचास लाख रुपये हैं, वे अनसोल्‍ड रह गए.

15:42 (IST)

रॉबिन उथप्‍पा का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये हैं, उन्‍हें तीन करोड़ में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा

15:46 (IST)

इयॉन मार्गन की बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये हैं,  केकेआर ने 5.25 करोड़ में खरीदा

15:38 (IST)

क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइज जो करोड़ रुपये में खरीदा