.

IPL Records : आईपीएल 2022 के ये हैं बॉस, मचा रहे धूम!

Top 3 Batsman in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर आधा पूरा हो चुका है, यानी सभी टीमों ने लगभग-लगभग 7 मैच खेल लिए हैं.

Sports Desk
| Edited By :
27 Apr 2022, 12:28:05 PM (IST)

नई दिल्ली :

Top 3 Batsman in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर आधा पूरा हो चुका है, यानी सभी टीमों ने लगभग-लगभग 7 मैच खेल लिए हैं. इस बार का आईपीएल कुछ अलग दिखाई दिया है जहां पर पुरानी टीमें पीछे रह गई वहीं नई टीमों ने अपनी बादशाहत जमाई है. आज हम आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने आधे आईपीएल तक रन बनाने के मामले में सभी को पीछे कर दिया है.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : फोर्ब्स ने माना, आईपीएल है सभी खेलों में सरताज!

पहले नंबर में मौजूद है बटलर. बटलर ने 8 मैचों में 499 रन बनाए हैं. और औसत की बात करें तो वो रहा है 71 का. बटलर के बल्ले से 42 चौके और 32 छक्के निकले हैं. साथ ही बटलर तीन शतक इस आईपीएल 2022 में अपने फैंस को दिखा चुके हैं.

दूसरे नंबर में मौजूद हैं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल. राहुल ने 8 मैचों में 368 रन बनाए हैं. 61 का इनका एवरेज रहा है और 33 चौके और 15 छक्के राहुल ने अपने बल्ले से निकाले हैं. राहुल ना सिर्फ बल्लेबाजी में अपना जादू बिखेर रहे बल्कि कप्तानी से भी गुजरात टाइटंस के लिए धूम मचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : ये पॉइंट्स टेबल का हाल, क्या होगा चेन्नई, कोलकाता का!

बटलर, राहुल के बाद तीसरा नंबर है पांड्या का. पांड्या ने 6 मैचों में 295 रन बनाए हैं. 73 का एवरेज रहा है. जिसमें 30 चौके और 08 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं. हालांकि पांड्या का फॉर्म पिछले आईपीएल के सीजन जैसा नहीं रहा है.