.

RR vs CSK Live Cricket Score: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 16 रन से जीता मैच, CSK की हार

आईपीएल 2020 के मैच में आज चौथे दिन चौथा मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच होने वाला है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अपने पहले ही मैच में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा चुका है,

Sports Desk
| Edited By :
22 Sep 2020, 07:22:07 PM (IST)

New Delhi:

आईपीएल 2020 के मैच में आज चौथे दिन चौथा मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच होने वाला है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अपने पहले ही मैच में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा चुका है, वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स पहली बार इस आईपीएल में मैदान में उतर रही है. आज कोशिश होगी कि एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके अपना दूसरा मैच जीते, वहीं राजस्‍थान की कोशिश होगी कि जीत के साथ आईपीएल का आगाज किया जाए. हम आपको लगातार मैच के बारे में अपडेट देते रहेंगे.

00:19 (IST)

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को आईपीएल-13 के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 16 रनों से हरा दिया. यह चेन्नई का दूसरा मैच था. पहले मैच में उसने मुंबई इंडियंस का हराया था जबकि यह राजस्थान का पहला मैच था जिसे जीतकर उसने लीग की विजयी शुरुआत की है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. चेन्नई मजबूत लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी.राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदें खेलीं और नौ छक्के लगाए. उनकी पारी में सिर्फ एक चौका शामिल रहा. उनके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. कप्तान ने चार चौके और चार छक्के लगाए. अंत में जोफ्रा आर्चर ने आठ गेंदों पर 27 रन बना टीम को 200 के पार पहुंचाया. वहीं चेन्नई की तरफ से सिर्फ फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतक जमा सके उन्होंने 37 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली जिसमें सात छक्के और एक चौका शामिल रहा. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए.

23:25 (IST)

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 16 रन से जीता मैच, CSK की हार

22:51 (IST)

केदार जाधव भी आउट, स्‍कोर 114/5

22:41 (IST)

CSK का स्‍कोर 100 के पार, फाफ और जाधव क्रीज पर

22:26 (IST)

ऋतुराज गायकवाड़ पहली ही गेंद पर आउट, स्‍कोर 77/4

22:21 (IST)

CSK का तीसरा विकेट गिरा, स्‍कोर 77/3

22:14 (IST)

मुरली विजय को श्रेयस गोपाल ने किया आउट, स्‍कोर 58/2

22:10 (IST)

शेन वाटसन आउट, राहुल तेवतिया ने किया आउट, स्‍कोर 56/1

22:06 (IST)

छह ओवर में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बनाए 53/0

21:21 (IST)

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बनाए 216 रन, CSK को चाहिए 217 रन

21:15 (IST)

जोफ्रा आर्चर ने मारी छक्‍कों की हैट्रिक, स्‍कोर 200 पार

21:08 (IST)

स्‍टीव स्‍मिथ भी आउट, RR 178/7

20:59 (IST)

RR ने 17 ओवर में बनाए 173/6

20:54 (IST)

राहुल तेवतिया आउट, स्‍कोर 167/5

20:43 (IST)

राबिन उथप्‍प भी आउट, RR को लगा चौथा झटका 

20:31 (IST)

डेविड मिलर आउट, RR को लगा तीसरा झटका

20:28 (IST)

संजू सैमसन 74 रन बनाकर आउट, स्‍कोर ़132/2

20:18 (IST)

RR ने पूरे किए 100 रन, स्‍मिथ और सैमसन क्रीज पर

20:14 (IST)

RR ने आठ ओवर में बनाए 96 रन

20:09 (IST)

19 गेंद में संजू सैमसन ने पूरा किया अर्धशतक 

19:58 (IST)

RR की ओर से संजू सैमसन की धुआंधार पारी 

19:46 (IST)

अब कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ के साथ संजू सैमसन क्रीज पर

19:45 (IST)

राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍कोर 12/1

19:43 (IST)

यशस्‍वी जायसवाल छह रन बनाकर आउट, RR को पहला झटका

19:25 (IST)

राजस्थान रॉयल्स : यशसवी जयसवाल, रोबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, रेयान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम कुरैन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।

19:24 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स : मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कुरैन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।

19:24 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में अपनी टीम में एक बदलाव किया है. पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले अंबाती रायडू पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड को चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम एकादश में शामिल किया है.

19:24 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था. दूसरी ओर, आस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेल रही 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स इस साल का अपना पहला मैच खेल रही है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैचों को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहा है. चेन्नई ने दोनों टीमों के बीच हुए कुल 21 में से 14 मैच जीते हैं, और बाकी के मैच रॉयल्स ने जीते हैं.

19:07 (IST)

एमएस धोनी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला