.

IPL 2021: पंआरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराया, प्‍लेऑफ्स में पहुंची विराट की टीम

कोहली की टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं पंजाब किंग्स भी चाहेगी कि वह आरसीबी को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Oct 2021, 07:22:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईपीएल 2021 के आज के मैच में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को 6 रन से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए थे और पंजाब किंग्‍स को जीत के लिए 165 रन बनाने थे, लेकिन टीम 158 रन ही बना सकी और उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में जीत के साथ ही आरसीबी इस आईपीएल के प्‍लेआफ में क्‍वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स पहले ही पहले और दूसरे नंबर पर हैं. अब प्‍लेआफ में जाने वाली चौथी टीम कौन सी होगी, इसको लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है. आने वाले मैचों में इसका फैसला हो सकता है. 

19:22 (IST)

आईपीएल 2021 के आज के मैच में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को 6 रन से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए थे और पंजाब किंग्‍स को जीत के लिए 165 रन बनाने थे, लेकिन टीम 158 रन ही बना सकी और उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में जीत के साथ ही आरसीबी इस आईपीएल के प्‍लेआफ में क्‍वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स पहले ही पहले और दूसरे नंबर पर हैं. अब प्‍लेआफ में जाने वाली चौथी टीम कौन सी होगी, इसको लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है. आने वाले मैचों में इसका फैसला हो सकता है. 

19:17 (IST)

आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराया, प्‍लेऑफ्स में पहुंची विराट की टीम

19:12 (IST)

पंजाब किंग्‍स को छठा झटका, आरसीबी जीत के करीब 

18:58 (IST)

पंजाब किंग्‍स की आधी टीम पवेलियन लौटी, जीत से अभी भी दूर

18:54 (IST)

पंजाब किंग्‍स का चौथा विकेट गिरा, सरफराज आउट होकर लौटे

18:50 (IST)

पंजाब किंग्‍स को लगा तीसरा झटका, मयंक अग्रवाल आउट

18:34 (IST)

मयंक अग्रवाल के 50 रन पूरे, पूरन आउट होकर वापस लौटे 

18:25 (IST)

PBKS को लगा पहला झटका, कप्‍तान राहुल आउट, स्‍कोर 100 के करीब

17:34 (IST)

IPL 2021:   PBKS की ओर से KL rahul और Mayank agarwal ने की पारी की शुरुआत 

17:20 (IST)

IPL 2021:   PBKS को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य 

17:14 (IST)

IPL 2021:   RCB के 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन 

17:12 (IST)

IPL 2021:   RCB का सातवां विकेट गिरा, गार्टन बोल्ड 

17:11 (IST)

IPL 2021:   RCB का छठा विकेट गिरा, अहमद बोल्ड 

17:08 (IST)

IPL 2021:   RCB का पांचवां विकेट गिरा, मैक्सवेल पवेलियन लौटे

17:01 (IST)

IPL 2021:   RCB का चौथा विकेट गिरा, डीविलियर्स रन आउट

16:57 (IST)

IPL 2021:   मैक्सवेल का अर्धशतक, डीविलियर्स भी जमे 

16:45 (IST)

IPL 2021:   RCB का स्कोर 100 के पार, मैक्सवेल-डीविलियर्स क्रीज पर

16:45 (IST)

IPL 2021:   RCB का स्कोर 100 के पार, मैक्सवेल-डीविलियर्स क्रीज पर

16:33 (IST)

IPL 2021:   RCB को तीसरा झटका, पडिक्कल भी आउट 

16:23 (IST)

IPL 2021:   RCB को दूसरा झटका, क्रिस्टियन शून्य पर पवेलियन लौटे 

16:21 (IST)

IPL 2021:   RCB का पहला विकेट गिरा, विराट कोहली आउट 

15:58 (IST)

IPL 2021:  RCB का स्कोर 50 के पार, दोनों सलामी बल्लेबाज जमे

15:47 (IST)

IPL 2021:  कोहली और पडिक्कल ने दी RCB को तेज शुरुआत 

15:15 (IST)

RCB ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का किया फैसला