.

PBKS vs KKR Weather Report: पंजाब-कोलकाता के मैच पर बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा मोहाली का मौसम

बता दें कि मोहाली में लगातार बारिश हो रही है.

Sports Desk
| Edited By :
01 Apr 2023, 11:42:03 AM (IST)

नई दिल्ली:

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दूसरे मैच में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के यह मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी. वहीं दूसरी ओर नितीश राणा (Nitish Rana), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मोहाली का मौसम क्रिकेट फैंस को डरा रहा है, क्योंकि यहां लगातार बारिश हो रही है और 1 अप्रैल को भी यहां बारिश होना का पूरा अनुमान है. 

फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है मोहाली का मौसम

बता दें कि मोहाली में लगातार बारिश हो रही है. मोहाली में आज तापमान 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं मैच के दौरान पूरे वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आज पंजाब और केकेआर के मैच में बारिश बांधा बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो लाखों आईपीएल फैंस के हाथ निराशा लगेगी. बारिश कम हुई तो कम ओवरों वाला मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने CSK के तुषार देशपांडे, जानें कौन बना दूसरा खिलाड़ी?

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जगदीशन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स:- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत सिंह ने फैंस से मांगी माफी, जानें क्यों कहा 'भूल-चूक करें माफ'?