.

PBKS vs KKR : KKR की 5 विकेट से जीत, 20 गेंद बाकी

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के 21वां मुकाबला गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जोरदार मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस बीच को हरहाल में जीतना चाहेंगी.

Sports Desk
| Edited By :
26 Apr 2021, 11:11:41 PM (IST)

highlights

  • आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के 21वां मुकाबला
  • गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा
  • पंजाब किंग्स और कोलकाता के बीच जोरदार मुकाबला होगा

 

अहमदाबाद:

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के 21वां मुकाबला गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जोरदार मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस बीच को हरहाल में जीतना चाहेंगी. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया था. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया था. पंजाब किंग्स की तो पंजाब की टीम मुंबई को हराकर जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम की गेंदबाजी अब तक शानदार रही है, लेकिन उसके बल्लेबाज लगातार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....

23:08 (IST)

KKR की 5 विकेट से जीत, 20 गेंद बाकी

23:01 (IST)

कोलकाता ने 16 ओवर में बनाए 115 रन, 5 विकेट

22:58 (IST)

कोलकाता ने 15 ओवर में बनाए 103 रन, 5 विकेट

22:51 (IST)

कोलकाता ने 14 ओवर में बनाए 98 रन, 4 विकेट

22:43 (IST)

कोलकाता ने 13 ओवर में बनाए 91 रन, 4 विकेट

22:40 (IST)

कोलकाता ने 12 ओवर में बनाए 89 रन, 4 विकेट

22:39 (IST)

कोलकाता ने 12 ओवर में बनाए 89 रन, 3 विकेट

22:32 (IST)

कोलकाता ने 11 ओवर में बनाए 83 रन, 3 विकेट

22:28 (IST)

कोलकाता ने 10 ओवर में बनाए 76 रन, 3 विकेट

22:23 (IST)

 कोलकाता ने 9 ओवर में बनाए 68 रन, 3 विकेट

22:16 (IST)

कोलकाता ने 8 ओवर में बनाए 59 रन, 3 विकेट

22:11 (IST)

कोलकाता ने 7 ओवर में बनाए 46 रन, 3 विकेट

22:06 (IST)

कोलकाता ने 6 ओवर में बनाए 42 रन, 3 विकेट

22:00 (IST)

कोलकाता ने 5 ओवर में बनाए 37 रन, 3 विकेट

21:57 (IST)

कोलकाता ने 4 ओवर में बनाए 28 रन, 3 विकेट

21:49 (IST)

कोलकाता ने 3 ओवर में बनाए 17 रन, 3 विकेट

21:43 (IST)

कोलकाता ने 2 ओवर में बनाए 10 रन, 2 विकेट

21:16 (IST)

पंजाब ने 20 ओवर में बनाए 123 रन, 9 विकेट

21:09 (IST)

पंजाब ने 19 ओवर में बनाए 109 रन, 8 विकेट

21:04 (IST)

पंजाब ने 18 ओवर में बनाए 98 रन, 7 विकेट

21:02 (IST)

पंजाब ने 17 ओवर में बनाए 96 रन, 7 विकेट

20:55 (IST)

पंजाब ने 16 ओवर में बनाए 91 रन, 6 विकेट

20:49 (IST)

पंजाब ने 15 ओवर में बनाए 83 रन, 6 विकेट

20:44 (IST)

 पंजाब ने 14 ओवर में बनाए 78 रन, 5 विकेट

20:40 (IST)

पंजाब ने 13 ओवर में बनाए 75 रन, 5 विकेट

20:36 (IST)

पंजाब ने 12 ओवर में बनाए 64 रन, 4 विकेट

20:32 (IST)

 पंजाब ने 11 ओवर में बनाए 60 रन, 4 विकेट

20:30 (IST)

पंजाब ने 11 ओवर में बनाए 60 रन, 3 विकेट

20:27 (IST)

पंजाब ने 10 ओवर में बनाए 57 रन, 3 विकेट

20:18 (IST)

पंजाब ने 9 ओवर में बनाए 46 रन, 3 विकेट

20:14 (IST)

पंजाब ने 8 ओवर में बनाए 44 रन, 3 विकेट

20:10 (IST)

 पंजाब ने 7 ओवर में बनाए 42 रन, 2 विकेट

20:02 (IST)

 पंजाब ने 6 ओवर में बनाए 38 रन, 1 विकेट

19:58 (IST)

पंजाब ने 5 ओवर में बनाए 36 रन. केएल राहुल आउट.

19:55 (IST)

पंजाब ने 5 ओवर में बनाए 29 रन, बिना किसी विकेट के नुकसान के.

19:50 (IST)

पंजाब ने 4 ओवर में बनाए 27 रन, मयंक-राहुल क्रीज पर

19:46 (IST)

PBKS vs KKR Live: पंजाब ने 3 ओवर में बनाए 20 रन, मयंक-राहुल क्रीज पर

19:41 (IST)

पंजाब ने 2 ओवर में बनाए 18 रन, मयंक-राहुल क्रीज पर

19:36 (IST)

पंजाब ने 1 ओवर में बनाए 2 रन, मयंक-राहुल क्रीज पर

19:35 (IST)

पंजाब ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. पंजाब के दोनों ओपनर क्रीज पर हैं. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहले ओवर में बेहद सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोलकाता की तरफ से पहला ओवर शिवम मावी लेकर आए, जिसके ओवर में 2 रन बने.

19:32 (IST)

पंजाब की पारी शुरू, मयंक और केएल राहुल क्रीज पर

19:15 (IST)

पंजाब किंग्स : के एल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोजेस ऑनरीकेज, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह

19:10 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स : ओएन मॉर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

19:09 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं.

19:03 (IST)

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया