.

MI vs RR Highlights : MI ने एक तरफा मैच में RR को 57 रन से हराया

आईपीएल 2020 में आज का मैच बहुत रोचक होने की उम्‍मीद है. आज के मैच में एक तरफ हिटमैन रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम होगी, वहीं उनके सामने स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम होगी.

Sports Desk
| Edited By :
06 Oct 2020, 07:22:44 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

MI vs RR IPL LIVE Match 20th : आईपीएल 2020 में आज का मैच बहुत रोचक होने की उम्‍मीद है. आज के मैच में एक तरफ हिटमैन रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम होगी, वहीं उनके सामने स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम होगी. आज का मैच मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स यानी दोनों टीमों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण होने वाला है. मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल 2020 में पांच मैच खेल चुकी हैं, इसमें से तीन में तो उसे जीत मिली है, वहीं दो में उसे हार का भी मुंह देखना पड़ा है. हालांकि छह अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. बात अगर राजस्‍थान रॉयल्‍स की करें तो इस टीम को चार में से दो में जीत और दो मैचों में हार मिली है, राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. उसके चार प्‍वाइंट्स हैं. मुंबई इंडियंस को अपने पहले ही मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी, इसके बाद रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि आज जीत की हैट्रिक पूरी की जाए.

23:20 (IST)

आईपीएल 2020 में आज अबुधाबी में मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मैच हुआ. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने आसानी से 57 रन से जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 192 रन बनाए. लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 136 रन ही बना सकी. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. आज मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्‍यादा रन सूर्य कुमार यादव ने बनाए, उनके नाम 79 रन रहे. मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए.

23:14 (IST)

MI ने एक तरफा मैच में RR को 57 रन से हराया

23:12 (IST)

जोफ्रा आर्चर बने जसप्रीत बुमराह के शिकार, स्‍कोर 136/9

23:02 (IST)

राजस्‍थान रॉयल्‍स का आठवां विकेट गिरा, स्‍कोर 115

23:00 (IST)

राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 113/7

22:51 (IST)

टॉम करन 15 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 108/6

22:45 (IST)

अब मुंबई इंडियंस की पकड़ में आया मैच 

22:45 (IST)

जैम्‍स पैटिंसन की गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर लपका कैच

22:45 (IST)

जोस बटलर 70 रन बनाकर आउट, अब मैच MI के कब्‍जे में

22:41 (IST)

RR ने 13 ओवर में बनाए 97 रन

22:39 (IST)

41 गेंद पर बना चुके हैं 69 रन 

22:39 (IST)

जोस बटलर की धुआंधार पारी 

22:33 (IST)

जॉस बटलर ने 34 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक 

22:31 (IST)

RR ने दस ओवर में बनाए 63 रन, चार विकेट गिरे

22:22 (IST)

महिपाल लोमरोर 11 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 42/4

22:08 (IST)

छह ओवर में RR ने तीन विकेट पर बनाए 31 रन

22:05 (IST)

अब क्रीज पर महिपाल लेमरार और जॉस बटलर

22:03 (IST)

RR ने पांच ओवर में तीन विकेट पर बनाए 23 रन

21:58 (IST)

RR ने चार ओवर में बनाए तीन विकेट पर 16 रन

21:55 (IST)

पहले ओवर में ट्रेंट बोल्‍ट ने यशस्‍वी जायसवाल को आउट किया, दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ को आउट किया, तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्‍ट ने संजू सैमसन को आउट किया. 

21:54 (IST)

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने हर ओवर में गंवाए विकेट

21:54 (IST)

तीन ओवर में RR का स्‍कोर 12/3 रन

21:53 (IST)

संजू सैमसन अपना खाता खोले बिना आउट, ट्रेंट बोल्‍ट ने किया आउ, रोहित शर्मा ने पकड़ा कैच

21:53 (IST)

संजू सैमसन भी शून्‍य पर पवेलियन लौटे, स्‍कोर 12/3

21:49 (IST)

RR ने दो ओवर में बनाए 7/2 रन

21:48 (IST)

अब संजू सैमसन और जॉस बटलर क्रीज पर

21:47 (IST)

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्‍विंटन डिकॉक ने लपका कैच

21:46 (IST)

स्‍टीव स्‍मिथ को जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में किया आउट

21:46 (IST)

स्‍टीव स्‍मिथ भी छह रन बनाकर आउट, स्‍कोर 7/2

21:43 (IST)

पहले ओवर में RR ने बनाए पांच रन, एक विकेट गिरा

21:39 (IST)

यशस्‍वी जायसवाल शून्‍य पर आउट, स्‍कोर 0/1

21:36 (IST)

RR की ओर से यशस्‍वी जायसवाल और जॉस बटलर करेंगे ओपनिंग 

21:33 (IST)

सूर्यकुमार यादव ने आज के मैच में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 79 रनों की पारी खेली जिसमें 47 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के मारे. हार्दिक पांड्या ने उनका साथ देते हुए अंत में 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्‍स के लिए श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिए.

21:31 (IST)

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 79 रन, जबकि रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए. राजस्‍थान रॉयल्स की तरफ से श्रेयस गोपाल ने दो विकेट चटकाए.

21:29 (IST)

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍य के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के  नुकसान पर 193  रन बनाए, अब राजस्‍थान रॉयल्‍स को यह मैच जीतने के लिए 194  रन बनाने होंगे.  मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्‍यादा रन सूर्य कुमार यादव ने 47गेंद पर 79 रन की पारी खेली. उनका आईपीएल यह सबसे बड़ा स्‍कोर है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 35 और हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद पर 30 रन की धुआंधार पारी खेली. 

21:22 (IST)

20 ओवर में MI ने बनाए 193/4 रन

21:15 (IST)

मुंबई इंडियस ने 19 ओवर में बनाए 176/4

21:14 (IST)

सूर्य कुमार यादव का करारा जवाब, जोफ्रा आर्चर को मारा छक्‍का

21:12 (IST)

हेलमेट में गेंद लगने से बीच में रोका गया खेल 

21:11 (IST)

जोफ्रा आर्चर की गेंद सू्र्य कुमार यादव के सिर में लगी, मैदान पर गिरे

21:09 (IST)

फ्री हिट पर मिस कर गए हार्दिक, मिले दो रन 

21:09 (IST)

जोफ्रा आर्चर की बीमर पर हार्दिक पांड्या और विकेट कीपर गिरे 

21:08 (IST)

जोफ्रा आर्चर ने हार्दिक पांड्या को मारा बीमर

21:07 (IST)

18वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने बनाए 19 रन

21:06 (IST)

मुंबई इंडियंस ने पूरे किए 150 रन

21:05 (IST)

हार्दिक पांड्या का कैच छूटा, टॉम करन ने छोड़ा बहुत ऊंचा कैच

21:02 (IST)

हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर 

21:01 (IST)

जोफ्रा के एक ही ओवर में जड़े गए दो चौके

21:01 (IST)

17 ओवर में MI ने बनाए 142 रन

20:53 (IST)

सूर्य कुमार यादव ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 129/4

20:46 (IST)

अब सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर

20:44 (IST)

क्रूणाल पांड्या ने 17 गेंद में 12 रन बनाए, पांड्या ने एक छक्‍का मारा, जोफ्रा आर्चर की गेंद पर श्रेयस गोपाल ने लपका कैच

 

20:43 (IST)

जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में लिया पहला विकेट 

20:43 (IST)

क्रूणाल पांड्या को जोफ्रा आर्चर ने किया आउट, स्‍कोर 117/4

20:40 (IST)

सूर्य कुमार यादव और क्रूणाल पांड्या क्रीज पर

20:40 (IST)

जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी पर वापस आए

20:38 (IST)

MI ने 13 ओवर में बनाए 115/3 रन

20:34 (IST)

MI ने 12 ओवर में बनाए 104/3

20:26 (IST)

MI ने दस ओवर में बनाए 90/3 रन

20:25 (IST)

श्रेयस गोपाल के ओवर में दो विकेट, दो रन, अब मुंबई इंडियंस दबाव में 

20:23 (IST)

हैट्रिक लेने से चूके श्रेयस गोपाल

20:22 (IST)

श्रेयस गोपाल ने लगातार दो गेंदों पर झटके दो विकेट

20:21 (IST)

ईशान किशन पहली ही गेंद पर आउट, स्‍कोर 88/3

20:21 (IST)

रोहित शर्मा को श्रेयस गोपाल ने आउट किया, रोहित ने 23 गेंद पर 35 रन बनाए, तीन छक्‍के और दो चौके मारे

 

20:19 (IST)

रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 88/2

20:15 (IST)

रोहित शर्मा ने पूरे किए 35 रन, अभी भी नाबाद

20:15 (IST)

सूर्य कुमार यादव की धुआंधार बल्‍लेबाजी, कार्तिक त्‍यागी कर रहे हैं गेंदबाजी 

20:02 (IST)

पावर प्‍ले खत्‍म, रोहित और सूर्य कुमार क्रीज पर

20:01 (IST)

MI ने छह ओवर में बनाए 57 रन

19:55 (IST)

कार्तिक त्‍यागी ने डिकॉक को किया आउट, स्‍कोर 49/1

19:51 (IST)

कार्तिक त्‍यागी की गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा छक्‍का

19:50 (IST)

कार्तिक त्‍यागी ने अंडर 19 विश्‍व कप 2020 के छह मैचों में 11 विकेट लिए हैं

19:49 (IST)

कार्तिक त्‍यागी कर रहे हैं आईपीएल में डेब्‍यू 

19:48 (IST)

जोफ्रा आर्चर की पहले ही ओवर में पिटाई

19:48 (IST)

MI ने चार ओवर में बनाए 41 रन, बिना नुकसान

19:46 (IST)

जोफ्रा आर्चर रोहित शर्मा को दो पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं, इससे पहले

19:46 (IST)

जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं गेंदबाजी, डिकॉक ने पहले चौका और फिर जड़ा छक्‍का

19:43 (IST)

MI ने तीसरे ओवर में बनाए 15 रन

19:43 (IST)

रोहित शर्मा और डिकॉक का हमला

19:41 (IST)

इस वक्‍त तीसरा ओवर चल रहा है

19:41 (IST)

रोहित शर्मा ने जड़ा छक्‍का और उसके बाद फिर चौका

19:39 (IST)

MI ने दो ओवर में बनाए 14 रन, रोहित और डिकॉक क्रीज पर

19:38 (IST)

मुंबई इंडियंस ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि राजस्थान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किया है. राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी को अंतिम एकादश में मौका दिया है. कार्तिक त्यागी आईपीएल में डेब्‍यू कर रहे हैं.

19:35 (IST)

पहले ओवर में मुंबई इंडियंस ने बनाए 10 रन

19:10 (IST)

दूसरी ओर, राजस्थान ने दो मैच जीते हैं और इतने ही गंवाए हैं. उसके खाते में चार अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है.

19:10 (IST)

मुम्बई इंडियंस ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार मिली है. वह छह अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी छह अंक हैं लेकिन मुम्बई का नेट रनरेट बेहतर है.

19:10 (IST)

मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में मंगलवार को राजस्थान रायल्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 20वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुम्बई इंडियंस का यह छठा मैच है जबकि स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही राजस्थान रॉयल्स का पांचवां मैच है.

19:09 (IST)

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

19:09 (IST)

राजस्थान रॉयल्स: यशस्‍वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, कार्तिक त्‍यागी 

19:01 (IST)

रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

18:53 (IST)

आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 21 मैच हो चुके हैं. दोनों टीमों ने इसमें से 10-10 मैच जीते हैं. यानी दस मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, वहीं दस ही मैचों में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने जीते हैं. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था, इसलिए मुकाबला अभी तक बराबरी पर ही चल रहा है.