.

IPL 2021,MI vs RCB:आरसीबी ने 2 विकेट से मुंबई इंडियंस को हराया

कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल (IPL 2021) का आगाज हो गया है. आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जा रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Apr 2021, 11:29:53 PM (IST)

highlights

  • कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल का आगाज 
  • 14वें सीजन का पहला मुकाबला MI और RCB के बीच 
  • रोहित और कोहली की होगी शानदार जीत पर नजर 

नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल (IPL 2021) का आगाज हो गया है. आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस पिछली बार की चैंपियन है और अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि आरसीबी की नजर आईपीएल (IPL 2021) की शुरुआत मैच जीत कर शानदार करने पर होगी. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....

 

23:28 (IST)

बुमराह की बायीं ओर गौताखोर की तरह डाइव, चौका जरूर रोका लेकिन एक रन लेने से नहीं बचा सके, इसी के साथ मैच खत्म और आरसीबी ने दो विकेट से जीत के साथ आईपीएल 2021 में अपना जीत का खाता खोला.

23:23 (IST)

आरसीबी 1 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 1 रन

23:20 (IST)

डीविलियर्स रन आउट हुए, आरसीबी 2 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 2 रन

23:18 (IST)

आरसीबी 4 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 5 रन

23:14 (IST)

आरसीबी 8 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 8 रन

23:10 (IST)

आरसीबी को चाहिए 10 बॉल पर 13 रन

23:04 (IST)

डीविलियर्स ने बोल्ट की गेंद पर लगाया शानदार छक्का

23:00 (IST)

आरसीबी ने बनाए 122 रन, 6 विकेट गिरे

22:53 (IST)

आरसीबी ने बनाए 121 रन, 5 विकेट गिरे

22:48 (IST)

आरसीबी ने बनाए 106 रन, 5 विकेट गिरे

22:46 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल 39 रन बनाकर आउट. गेंदबाज मार्को की गेंद पर क्रिस लिन ने कैद किया. 

22:41 (IST)

आरसीबी ने बनाए 103 रन, 3 विकेट गिरे

22:37 (IST)

विराट कोहली 33 रन बना कर आउट हुए. बुमराह ने लिया विकेट

22:25 (IST)

आरसीबी ने बनाए 82 रन, 2 विकेट गिरे

22:13 (IST)

आरसीबी ने बनाए 63 रन, 2 विकेट गिरे

21:54 (IST)

आरसीबी की शानदार शुरुआत...

21:52 (IST)

आरसीबी ने 4 ओवर में बनाया 34 रन

21:48 (IST)

आरसीबी ने 3 ओवर में बनाया 21 रन

21:21 (IST)

मुंबई ने दिया आरसीबी को 160 का टारगेट   

21:11 (IST)

किरोन पोलर्ड का बल्ला टूटा. गेंदबाजी कर रहे थे जेमिसन

20:58 (IST)

15 ओवर में 142 रन, 4 विकेट गिरे

20:30 (IST)

MI ने 12 ओवर में बनाए 98 रन, एक विकेट गिरा

19:50 (IST)

मुंबई का पहला विकेट गिरा, रोहित 19 रन बनाकर आउट

19:34 (IST)

सिराज, रोहित को, 2 रन

सिराज, रोहित को, कोई रन नहीं

सिराज, रोहित को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद, सीधे बैट से रोका गेंदबाज की ओर

19:33 (IST)

मुंबई इंडिंयस की ओर से लिन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी मैदान पर, आरसीबी की तरफ से सिराज के हाथ में नई गेंद.

19:31 (IST)

रोहित शर्मा और क्रिस लिन से पारी की शुरुआत की

19:29 (IST)

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्‍तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

19:28 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), रजत पाटिदार, एबी ​डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

19:26 (IST)

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करेगी.

19:24 (IST)

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीता.