.

KXIP vs MI Highlights : दो सुपरओवर के बाद KXIP ने MI को हराया

IPL 2020 में आज रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और केएल राहुल की टीम किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच मैच है. यह मैच भी दुबई (Dubai) में है.

Sports Desk
| Edited By :
18 Oct 2020, 06:45:39 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

IPL 2020 में आज रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और केएल राहुल की टीम किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच मैच है. यह मैच भी दुबई (Dubai) में है. आईपीएल के 13वें सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में दौड़ में काफी मजबूत दिखाई दे रही है. तो वहीं दूसरी ओर लोकेश राहुल की किंग्स 11 पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. दुबई के मैदान पर दोनों को खेलने का अनुभव है, वहीं लोकेश राहुल इसी मैदान पर आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं. किंग्‍स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत उनकी सलामी जोड़ी है.  केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अब तक लगातार अपनी टीम को अच्‍छी शुरुआत देते आए हैं. वहीं क्रिस गेल के ठीक होने के बाद टीम में शामिल होने से टीम को और भी मजबूती मिली है. वहीं मुंबई इंडियंस की पूरी टीम अपना अपना योगदान दे रहे हैं. रोहित शर्मा, क्‍विंटन डिकाक, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या से लेकर कीरोन पोलार्ड तक सबके सब अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

00:12 (IST)

दो सुपरओवर के बाद KXIP ने MI को हराया 

00:07 (IST)

KXIP को जीत के लिए चाहिए 12 रन

23:47 (IST)

सुपरओवर भी टाई, एक बार फिर होगा सुपर ओवर

23:34 (IST)

KXIP ने सुपर ओवर में बनाए पांच रन

23:31 (IST)

पूरन आउट, अब हुड्डा क्रीज पर

23:29 (IST)

राहुल और पूरन करेंगे बल्‍लेबाजी

23:28 (IST)

KXIP और MI में अब होगा सुपर ओवर

23:23 (IST)

किंग्‍स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच टाई

23:05 (IST)

केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 153/5

22:39 (IST)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल शून्‍य पर आउट, स्‍कोर 115/4

22:37 (IST)

केएल राहुल ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 114/3

22:34 (IST)

निकोलस पूरन 24 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 108/3

22:17 (IST)

क्रिस गेल 24 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 75/2

21:53 (IST)

KXIP ने पांच ओवर में बनाए 40 रन, एक विकेट गिरा

21:45 (IST)

मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 33/1

21:36 (IST)

KXIP ने दो ओवर में बनाए 13 रन, बिना नुकसान

21:29 (IST)

KXIP की बल्‍लेबाजी, राहुल और मयंक क्रीज पर

21:15 (IST)

पहले जल्‍दी जल्दी विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस को क्‍विंटन डिकॉक और क्रूणाल पांड्या आगे लेकर गए, वहीं आखिरी के ओवर में कीरोन पोलार्ड और नाथन कूल्‍टर नाइल ने तेजी से रन बटोरे, इसलिए स्‍कोर इतना बन पाया. नहीं तो एक वक्‍त तो मुंबई इंडियंस मैच में संघर्ष करती हूई नजर आ रही थी.

21:15 (IST)

आईपीएल 2020 के आज के मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने छह विकेट के नुकसान पर कुल 176 रन बनाए हैं. अब किंग्‍स इलेवन पंजाब को यह मैच जीतने के लिए 177 रन बनाने होंगे. किंग्‍स इलेवन पंजाब को यह मैच हर हाल में जीतना है, नहीं तो वे प्‍लेआफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

20:57 (IST)

क्‍विंटन डिकाक 53 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 128/6

20:46 (IST)

हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट, स्‍कोर 116/5

20:43 (IST)

क्‍विंटन डिकॉक ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 114/4

20:34 (IST)

क्रूणाल पांड्या 34 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 96/4

20:05 (IST)

MI ने सात ओवर में बनाए 46 रन, तीन विकेट गिरे

19:56 (IST)

सूर्य कुमार यादव 7 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 38/3

19:50 (IST)

रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव आउट, स्‍कोर 25/2

19:10 (IST)

दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हराया था. मुंबई ने इस मैदान पर चार मैचों में से तीन मैच जीते हैं और एक हारे हैं जबकि पंजाब ने पांच में से दो जीते हैं और तीन हारे हैं.

19:10 (IST)

मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है जबकि पंजाब आठ मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है.

19:07 (IST)

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

19:06 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

19:06 (IST)

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

19:01 (IST)

MI ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

18:59 (IST)

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब के बीच अब तक 25 मैच हुए हैं, जिसमें से 14 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं वहीं किंग्स 11 पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में मुंबई ने 4 और पंजाब ने एक मैच अपने नाम किया है. इसी आईपीएल में जब ये दोनों टीमें आमने सामने थी, तब मुंबई इंडियंस ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया था. अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने सामने हैं. 

18:51 (IST)

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब के बीच अब तक 25 मैच हुए हैं, जिसमें से 14 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं वहीं किंग्स 11 पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में मुंबई ने 4 और पंजाब ने एक मैच अपने नाम किया है. इसी आईपीएल में जब ये दोनों टीमें आमने सामने थी, तब मुंबई इंडियंस ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया था. अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने सामने हैं. 

18:51 (IST)

मुंबई इंडियंस का विजय रथ जारी है और प्वाइंट्स टेबल पर 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस ने 8 मुकाबले में दो मैच हारे हैं जबकि छह मैच जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है तो अब से हर मैच जीतना है. किंग्स इवेलन ने अपने 8 मुकाबलों में सिर्फ चार अंक हासिल कर पाई है. दोनों टीमों ने अपने अपने 8-8 मैच खेल लिए है और उनका ये 9वां मैच है.