.

DCvsPBKS Live : दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2021 में आज रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने हैं. अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं.

Sports Desk
| Edited By :
18 Apr 2021, 11:22:53 PM (IST)

नई दिल्ली :

इससे पहले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दिलाई. खास तौर पर पृथ्वी शॉ ने तो पंजाब के बल्लेबाजों की बखिया की उधेड़ कर रख दी. हालांकि 17 गेंद में 32 रन बनाने के बाद पृथ्वी शॉ आउट हो गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद आए स्टीव स्मिथ, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए कप्तान ऋषभ पंत. शिखर धवन और पंत ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. इस बीच शिखर धवन अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन 92 रन के कुल स्कोर पर रिचर्डसन ने  उन्हें चलता कर दिया. जीत की ओर जा रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए यहां कुछ मुश्किल हुई. अब पंत का साथ देने मार्कस स्टॉयनिस क्रीज पर आ चुके थे. मार्कस स्टॉयनिस ने टीम के लिए तेजी से रन बनाए और टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा ही दिया था. लेकिन जब टीम को 16 रन बनाने थे, तभी कप्तान रिषभ पंत आउट हो गए. इसके बाद आए ललित यादव और स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिला दी. 

23:22 (IST)

इससे पहले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दिलाई. खास तौर पर पृथ्वी शॉ ने तो पंजाब के बल्लेबाजों की बखिया की उधेड़ कर रख दी. हालांकि 17 गेंद में 32 रन बनाने के बाद पृथ्वी शॉ आउट हो गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद आए स्टीव स्मिथ, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए कप्तान ऋषभ पंत. शिखर धवन और पंत ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. इस बीच शिखर धवन अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन 92 रन के कुल स्कोर पर रिचर्डसन ने  उन्हें चलता कर दिया. जीत की ओर जा रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए यहां कुछ मुश्किल हुई. अब पंत का साथ देने मार्कस स्टॉयनिस क्रीज पर आ चुके थे. मार्कस स्टॉयनिस ने टीम के लिए तेजी से रन बनाए और टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा ही दिया था. लेकिन जब टीम को 16 रन बनाने थे, तभी कप्तान रिषभ पंत आउट हो गए. इसके बाद आए ललित यादव और स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिला दी. 

23:21 (IST)

आईपीएल 2021 के आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का बड़ा स्कोर टांगा, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार विकेट खोकर ये लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है. वहीं पंजाब किंग्स अब तीन मैच खेलकर एक जीत और दो हार चुकी है. आज के मैच के हीरो दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रहे, जो अपना शतक तो पूरा नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक जरूर पहुंचा दिया. दिल्ली की टीम लगातार इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

22:23 (IST)

स्टीव स्मिथ आउट, दिल्ली को दूसरा झटका, स्कोर 107/2

21:29 (IST)

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, पृथ्वी और शिखर क्रीज पर

21:18 (IST)

आज के मैच में पंजाब ंिकंग्स भले टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत का फैसला उस वक्त गलत लगने लगा जब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तेजी से धुआंधार रन बनाने शुरू कर दिए. मयंक अग्रवाल और राहुल ने मिलकर टीम को आक्रामक शुरुआत दी. हालांकि मयंक अग्रवाल राहुल से भी तेज थे. मयंक ने ही पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद मयंक ने और भी आक्रामक अंदाज दिखाया. हालांकि मयंक अग्रवाल 36 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके बाद केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद राहुल 61 रन बनाकर आउट हो गए.  उस वक्त टीम का स्कोर 141 रन था. इसके बाद उम्मीद थी कि क्रिस गेल बड़ी पारी के खेलेंगे, लेकिन वे 11 रन बनाकर ही आउट हो गए. हालांकि टीम तब तक अच्छे रन बना चुकी थी. 

21:18 (IST)

आईपीएल 2021 में आज दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल आज टॉस हार गए और उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं. अब अगर दिल्ली कैपिटल्स को ये मैच जीतना है तो 20 ओवर में 196 रन बनाने होंगे. हालांकि पंजाब किंग्स की कोशिश होगी कि इससे पहले ही दिल्ली की टीम को रोक दिया जाए. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास है. खास तौर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के लिए तो और भी ज्यादा. क्योंकि आज उनका जन्मदिन भी है. 

21:13 (IST)

पंजाब ने बनाए 195 रन, दिल्ली को चाहिए 196 रन

20:32 (IST)

मयंक अग्रवाल 36 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे लुकमान मेरीवाला का शिकार हुए. हालांकि पंजाब किंग्स 100 से ज्यादा रन बना चुकी है. 

 

20:16 (IST)

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अभी तक पंजाब किंग्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है. टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है.

19:55 (IST)

पंजाब किंग्स ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं, जबकि अभी तक टीम का कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं हुआ है. यानी अभी कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल खेल ही रहे हैं.

 

19:54 (IST)

पंजाब के 50 रन पूरे, बिना नुकसान

19:45 (IST)

पंजाब किंग्स की शानदार शुरुआत, राहुल और मयंक क्रीज पर

19:17 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स की  प्लेइंग इलेवन : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रवि अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, लुकमान मेरीवाला. 

19:17 (IST)

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, जलज सक्सेना, शाहरुख खान, झाए रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह. 

19:05 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

18:56 (IST)

आईपीएल के इतिहास में अभी तक दोनों टीमों के बीच 26 मैच हुए हैं. इसमें से पंजाब किंग्स ने 15 और दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले पांच में से तीन मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं, वहीं दो में दिल्ली ने कामयाबी हासिल की है.  देखना होगा कि टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहती है और कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल कर आगे बढ़ती है.

18:51 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमायर, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, आवेश खान, मार्कस स्टोयनिस, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स.

18:51 (IST)

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, झाइ रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ.