.

CSKvsRCB Highlights : RCB  ने CSK को 37 रन से हराया, मैच खत्‍म 

आईपीएल 2020 में आज यानी शनिवार को दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से है.

Sports Desk
| Edited By :
10 Oct 2020, 06:31:33 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 में आज यानी शनिवार को दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से है. अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्‍स ने छह मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल की हैं, वहीं बेंगलोर ने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है. आईपीएल 2020 में आज डबल हेडर मैच हो रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच जब भी मैच होते हैं, रोचक और शानदार ही होते हैं. लेकिन आज यह देखना और भी दिलचस्‍प होगा कि विराट कोहली और एमएस धोनी एक साथ मैदान पर होंगे. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे होंगे. अब एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, इसलिए विराट कोहली और एमएस धोनी कभी भी एक दूसरे के साथ एक ही टीम के लिए नहीं खेलेंगे. जब भी ये दोनों खेलेंगे तो एक दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगे. 

23:26 (IST)

आईपीएल 2020 में आज दो बड़े कप्‍तानों के बीच मैच हुआ.  इसमें आरसीबी ने सीएसके को पूरे 37 रन से हरा दिया. आज के मैच में विराट कोहली एमएस धोनी पर भारी पड़े. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 169 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 170  रन बनाने थे, लेकिन सीएसके की टीम 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी और इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 37 रन से मैच अपने नाम कर लिया. एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके अब इस आईपीएल में सात में से पांच मैच हार चुकी है. ऐसे में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए अब प्‍लेऑफ में पहुंचने का रास्‍ता बहुत मुश्‍किल हो गया है. 

23:16 (IST)

RCB  ने CSK को 37 रन से हराया, मैच खत्‍म 

23:11 (IST)

रविंद्र जडेजा सात रन बनाकर आउट, स्‍कोर 126 रन

23:09 (IST)

ब्रावो भी आउट, CSK के सात विकेट गिरे, स्‍कोर 122/7

23:02 (IST)

अंबाती रायडू 42 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 113/6

22:55 (IST)

CSK की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्‍कोर 107 रन

22:51 (IST)

CSK के कप्‍तान एमएस धोनी दस रन पर आउट, स्‍कोर 106/4

22:41 (IST)

CSK का तीसरा विकेट गिरा, स्‍कोर 89, धोनी क्रीज पर

22:11 (IST)

CSK ने नौ ओवर में बनाए 44 रन, दो विकेट गिरे

22:06 (IST)

CSK ने आठ ओवर में बनाए 35 रन, दो विकेट गिरे

21:59 (IST)

CSK ने छह ओवर में बनाए 26 रन, दो विकेट गिरे

21:57 (IST)

शेन वाटसन 14 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 25/2

21:53 (IST)

CSK का पहला विकेट गिरा, फैफ डुप्‍लेसी आउट, स्‍कोर 21/1

21:32 (IST)

रॉयल चैलैंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 170 रनों की चुनौती रखी है. बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा चल नहीं सका. उन्हीं की पारी के दम पर बेंगलोर 10 ओवरों में चार विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने नाबाद 90 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना कर चार चौके और चार छक्के मारे. देवदत्त पडिकल ने 33 रन बनाए. शिवम दुबे भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने दो और दीपक चाहर तथा सैम कुरैन ने एक-एक विकेट लिए.

21:29 (IST)

एरॉन फिंच इस मैच में ज्‍यादा कुछ नहीं कर सके और जल्‍दी ही आउट हो गए.  इसके बाद आए विराट कोहली ने जरूर आज शानदार बल्‍लेबाजी की.  विराट कोहली ने आज अपना इस आईपीएल का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. आखिरी के ओवरों में उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की. हालांकि एबी डिविलियर्स आज शुन्‍य पर ही आउट हो गए. वहीं देवदत्‍त पडिक्कल और शिवम दुबे ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. विराट कोहली ने 52 गेंद में शानदार 90 रन की पारी खेली. 

21:29 (IST)

आईपीएल में आज खेले जा रहे दूसरे मैच में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं. आज विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. आज भी आरसीबी की ओर से एरॉन फिंच और देवदत्‍त पडिक्कल ने ओपिनंग की. 

21:14 (IST)

RCB ने बनाए 169, विराट कोहली के 90 नाबाद

20:54 (IST)

विराट कोहली का 38वां अर्धशतक, स्‍कोर 117/4

20:48 (IST)

RCB ने 16 ओवर में बनाए 103 रन, तीन विकेट गिरे

20:41 (IST)

सुंदर 10 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 93/4

20:27 (IST)

RCB को बड़ा झटका, एबीडी बिना खाता खोले आउट

20:21 (IST)

देवदत्‍त 33 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 66/2

20:07 (IST)

RCB ने सात ओवर में एक विकेट पर बनाए 47 रन

20:03 (IST)

RCB ने छह ओवर में बनाए 37 रन, एक विकेट गिरा

19:58 (IST)

देवदत्‍त और विराट कोहली की अच्‍छी बल्‍लेबाजी

19:46 (IST)

RCB को पहला झटका, एरॉन फिंच आउट, स्‍कोर 13/1

19:42 (IST)

RCB ने दो ओवर में बनाए 11 रन, बिना नुकसान

19:38 (IST)

RCB ने पहले ओवर में बनाए दो ही रन

19:31 (IST)

RCB और CSK का मैच शुरू, विराट और धोनी आमने सामने

19:08 (IST)

तीन बार की चैंपियन चेन्नई की टीम छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक लेकर छठे नंबर पर है. चेन्नई की टीम ने पिछले आठ मुकाबलों में सात बार बेंगलोर को मात दी है.

19:08 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. विराट कोहली की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार लेकर छह अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है.

19:07 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : शेन वॉटसन, फैफ डुप्लैसी, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, एन जगदीशन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, करन शर्मा

19:07 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इशरू उड़ाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

19:01 (IST)

RCB ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

18:52 (IST)

रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने दुबई में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है. दूसरी ओर विराट कोहली की टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि दो मैच यहां हारे. दुबई की विकेट स्पिनर्स के लिए फायदेमंद होती है हालांकि बल्लेबाजों ने भी यहां रन बनाए हैं. दुबई के मैदान पर इस सीजन के 24 मुकाबले होने वाले हैं और अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं और ये 11वां मैच होने वाला है.

18:43 (IST)

आज यह देखना और भी दिलचस्‍प होगा कि विराट कोहली और एमएस धोनी एक साथ मैदान पर होंगे. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे होंगे. अब एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, इसलिए विराट कोहली और एमएस धोनी कभी भी एक दूसरे के साथ एक ही टीम के लिए नहीं खेलेंगे. जब भी ये दोनों खेलेंगे तो एक दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगे.